मनकामेश्वर मठ-मन्दिर के तत्वाधान में चल रहे मतदाता जागरण अभियान के अन्तर्गत आज खालसा इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा एक मतदाता जागरण यात्रा का आयोजन गुरूद्वारा नाका हिण्डोला से शुरू किया गया।
धर्मगुरुओं ने लिया भाग
- यात्रा में मनकामेश्वर मठ मन्दिर की महन्त देव्यागिरि के सानिध्य में गुरूद्वारा प्रबन्ध कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा व हजरत मौलाना अब्दुल रसीद फिरंगी महली ने भाग लिया।
- महन्त देव्यागिरि ने रैली को सम्बोधित करते हुए मतदाताओं से स्वस्थ लोकतन्त्र की स्थापना हेतु अधिक से अधिक मतदान की अपील की।
- राजेन्द्र सिंह बग्गा ने कहा कि हमें सशक्त सरकार के लिये अधिक से अधिक मतदान करना होगा।
- मौलाना फिरंगी महली ने कहा कि हमें मतदान धर्म, जाति, भाषा, वर्ण से ऊपर उठकर करना होगा तभी स्वस्थ लोकतांत्रिक सरकार की स्थापना होगी।
यहां दे निकली जागरूकता रैली
- मतदाता जागरूक यात्रा गुरूद्वारा नाका हिण्डोला से शुरू होकर नाका चौराहा, ऐशबाग रोड,
- डीएवी कॉलेज, आर्य नगर, चारबाग स्थित सब्जी मण्डी, लाटूश रोड, बांसमण्डी चौराहा होते हुए नाका हिण्डोला पर समापन हुआ।
- रैली में बच्चों द्वारा मतदाताओं से मतदान की अपील के बैनर लिये हुए थे और लोगों से मतदान की अपील कर रहे थे।
- आयोजन में प्रमुख रूप से राजेन्द्र सिंह दुआ, सतपाल सिंह, हरमिन्दर पाल सिंह, राजवन्त सिंह, रंजीत सिंह,
- सतवीर सिंह, जगदीश गुप्ता, उपमा पाण्डेय, अंकुर पाण्डेय (गोलू), पंकज भगत सहित अनेक सेवादारों ने सहयोग प्रदान किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें