Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

UP : कानपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़,सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद कई पुलिसकर्मी घायल मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

हिस्ट्रीशीटर का तांडव,दबिश देने गयी पुलिस टीम पर जमकर फायरिंग।

कानपुर। उत्तरप्रदेश (Uttarpradesh) के कानपुर (Kanpur) के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू गांव में हिस्ट्रीशीटर और उसके साथियों ने मौत का तांडव मचा दिया। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गयी पुलिस पर जमकर फायरिंग की गयी। जिसमें सीओ बिल्हौर सहित आठ पुलिस वालों की मौत हो गयी। छतों से तड़ातड़ चल रही गोलियों से पुलिस वालों के सीने छलनी हो गये। हमले में कुछ पुलिसकर्मी गम्भीर रुप से घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए रीजेन्सी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिसकर्मियों की हत्या की वारदात से पूरे सूबे में हडकम्प मच गया है।

मौके पर पहुचे अधिकारी।

आनन फानन में एडीजी जोन,आईजी रेंज सहित कई जिलों का फोर्स मौके पर पहुंचा। जब तक पुलिस की मदद पहुंची हत्यारे पुलिस के हथियार लूट कर फरार हो चुके थे। पुलिस गांव में कांबिंग कर रही है वहीं जिले की सीमाएं सील कर दी गयी हैं। आपको बता दें कि क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने विकास दुबे पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था। इसी सिलसिले में पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देने गांव पहुंची थी। रात तकरीबन एक बजे जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची विकास और उसके साथियों ने पुलिस पर छतो से फायरिंग कर दी। पुलिस हमले के लिए तैयार नही थी। जिसके चलते पुलिसकर्मी गम्भीर रूप से घायल हुए जिसमें सीओ बिल्हौर सहिता आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी।

एसटीएफ ने संभाला मोर्चा।

जानकारी के मुताबिक़ अब तक 500 से अधिक लोगो के मोबाइल सर्विलांस पर लगा दी गयी तो वही कानपुर मण्डल की सभी सीमाए सील कर एसटीएफ़ ने मोर्चा संभाला है वही काशी राम निवादा गाँव मे पुलिस ने कुछ बदमाशों को मार गिराया है।

शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम।

 

कानपुर में आज अपराधियों द्वारा फायरिंग किए जाने पर 8 पुलिसकर्मी की मृत्यु हुई- सीओ देवेंद्र कुमार मिश्रा, एसओ महेश यादव, चौकी इंचार्ज अनूप कुमार, सब-इंस्पेक्टर नेबुलाल, कांस्टेबल सुल्तान सिंह, राहुल, जितेंद्र और बबलू।

घटाना पर डीजीपी ने दी प्रतिक्रिया।

Dgp

डीजीपी ने जानकारी दी है कि हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज़ किया गया था,पुलिस उसे पकड़ने गई थी। लेकिन उन्होंने वहां GCB लगा दी थी जिससे हमारे वाहन बाधित हो गए।जब फोर्स नीचे उतरी तो अपराधियों ने गोलियां चलाई,जवाबी फायरिंग हुई लेकिन अपराधी ऊंचाई पर थे, इसलिए हमारे 8 कर्मी शहीद हुए।

मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिसकर्मियों को दी श्रद्धांजलि।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ड्यूटी के दौरान शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही उन्होंने अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है।

मौके पर पहुचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार।
ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुचे पर ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार  ने जानकारी देते हुए बताया है कि घटना में 7 लोग (5पुलिसकर्मी,1होमगार्ड,1सिविलि) घायल हुए है। कुछ पुलिस हथियार गायब हुए हैं। जिसकी जांच चल रही जो भी लोग इस कार्य में शामिल है हम उन्हें ढूंढकर उसको कानून के सामने पेश करेंगे।

 

Related posts

लखनऊ-महोत्सव में नीति मोहन ने बिखेरा अपने सुरों का जादू !

Ashutosh Srivastava
8 years ago

दस हजार के इनामी बदमाश मम्मी पासी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर इनामी बदमाश को मऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार, इनामी बदमाश के पास से एक बंदूक व कारतूस बरामद, इनामी बदमाश पर आधा दर्जन से ज्यादा मामले है पंजीकृत, मऊ थाना क्षेत्र के बरगढ़ के घाटी के पास से किया गिरफ्तार।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

अमेठी में 8 वर्षीय मासूम के साथ दुकान में छेड़छाड़, मामला दर्ज

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version