नेशनल सैम्पल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) ने देश के सभी राज्यों का सर्वे करके उन्हें उनके अंक से साथ स्थान दिया है। देश में कौन राज्य कितना गन्दा है और कौन राज्य कितना साफ़ है ये इस रिपोर्ट में बताया गया है। नेशनल सैम्पल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) की रिपोर्ट में देश में सबसे गंदे राज्यों में से उत्तर प्रदेश को जो स्थान प्राप्त हुआ है उसे जानकर आप भी हैरान रह जायेगें।
आइये जानते हैं कि कौन सा स्थान मिला है उत्तर प्रदेश को इस रिपोर्ट के आधार पर :
- नेशनल सैम्पल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) की ताजा रिपोर्ट के आधार पर UP देश के सबसे गंदे राज्यों में पांचवें स्थान पर है।
- तो वहीँ नेशनल सैम्पल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) की ताजा रिपोर्ट में सबसे गंदे राज्य में झारखण्ड पहले स्थान पर है।
- एनएसएसओ की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे स्वच्छ राज्य में सिक्किम है।
- इस रिपोर्ट में सिक्किम को पहला स्थान मिला है।
- सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस रिपोर्ट को जारी किया।
- यह सर्वे एनएसएसओ ने पिछले साल मई-जून में किया था।
- इस सर्वे में देश के 26 राज्यों के 3,788 गांव शामिल किये गये थे।
- वहीं, इन गांवों के 73,176 घरों का दौरा कर साफ-सफाई का जायजा लिया।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गृह राज्य गुजरात इस रिपोर्ट के मुताबिक 14th स्थान पर है।
इन चार पैरामीटर के आधार पर चुने गये हैं ये राज्य, इन पैरामीटरों के लिये रखे गए थे 100 नंबर !
- पहला– शौचालय बना है। उपयोग हो रहा है: 40 नंबर
- दूसरा– सड़क और आसपास कचरा तो नहीं: 30 नंबर
- तीसरा– स्कूल और पंचायत के आसपास स्थिति: 20 नंबर
- चौथा– गलियों में कीचड़ तो नहीं है: 10 नंबर