यूपी गवर्मेंट नौकरी भर्ती
देश के बहुत सारे युवा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और उनकी निगाहें हर वक्त आने वाली भर्तियों पर लगी रहती हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र सरकार ने 2017 के खत्म होते ही प्रदेश के सभी युवाओं को ये बड़ा तोहफा दिया है. बता दें कि इस साल 2018 में यूपी सरकार से लेकर केंद्र में बंपर भर्तियां होनी हैं. जिसका नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है.
2018 में होंगी बंपर भर्तियाँ (यूपी गवर्मेंट नौकरी भर्ती):
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से इस साल प्रदेश में बंपर नौकरियां निकाल रही है. इस साल 2018 में UPPSC, यूपी पुलिस, इलाहाबाद रेलवे भर्ती बोर्ड, प्राइमरी, हायर सेकेंडरी स्कूलो और इंटर कॉलेजों में बम्पर भर्ती होनी है. ये सभी युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है और इन भर्तियों में लोकसेवा आयोग के साथ-साथ SSC एग्जाम भी होने हैं. आपको बता दें कि इस साल 2018 में संघ लोक सेवा आयोग इन विभागों के एग्जाम कराने वाला है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने अर्धवार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया है. इस साल 2018 में आयोग ने 11 प्रमुख परीक्षाओं को अपने कैलेंडर में रखा है जो फरवरी से जून 2018 महीने के बीच आयोजित होनी हैं.
PCS 2017 मुख्य परीक्षा 17 मार्च 2018:
आपको बता दें कि भले ही अभी PCS प्री का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है, लेकिन PCS 2017 मुख्य परीक्षा का नोटिफिकेशन कैलेंडर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है.
जाने इस एग्जाम का समय:
2014: 11 मार्च 2018: सहायक सांख्यिकीय अधिकारी (स्क्रीनिंग) परीक्षा
2017: 8 अप्रैल 2018: समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्री परीक्षा
2018: 15 अप्रैल 2018: संभागीय निरीक्षक परीक्षा
2013: 11 फरवरी 2018: अपर निजी सचिव (कंप्यूटर ज्ञान) परीक्षा
2017: 17 मार्च 2018: PCS मुख्य परीक्षा
2017: 25 फरवरी 2018: प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज (स्क्रीनिंग) परीक्षा
2018: 10 जून 2018- अपर निजी सचिव परीक्षा
2017: 20 मई 2018- सहायक वन संरक्षक वन क्षेत्राधिकारी मुख्य परीक्षा
2018:24 जून 2018- PCS प्रारंभिक परीक्षा
2018 की परीक्षा- 6 मई 2018 सहायक अध्यापक पुरुष संवर्ग एवं सहायक अध्यापिका
PCS मुख्य परीक्षा:
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने अब पीसीएस की मुख्य परीक्षा को लेकर ये नया बदलाव किया है. UPPSC संघ लोक सेवा आयोग की तर्ज पर परीक्षा कराने कराने वाला है. वहीँ बताया जा रहा है कि इस बदलाव को साल 2018 में लागू किए जाने की योजना है.
ये भी पढ़ें, पौष पूर्णिमा कल: गंगा स्नान से होगी माघ मेले में कल्पवास की शुरुआत