उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश के सभी महकमों के काम के स्तर में सुधार और उन्हें अपग्रेड करने का लगातार प्रयास कर रही है. इस क्रम में प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के 29 आईएएस अफसर ट्रेनिंग पर भेजने का फैसला किया है. जिक्से बाद ट्रेनिंग पाए ये अफसर और बेहरत रूप से अपने काम को कर सकें.
इन अफसरों को ट्रेनिंग पर भेजेगी यूपी सरकार –
- यूपी की योगी सरकार अपने 29 आईएएस अफसरों को ट्रेनिंग पर भेज रही है.
- ये सभी अफसर आगामी 3 जुलाई से 11 अगस्त तक ट्रेनिंग पर जाएंगे.
- बता दें की ट्रेनिंग के लिए जा रहे सभी आईएएस अफसर 2015 बैच के हैं.
- इन अफसरों को मसूरी में एलबीएसएनएए में ट्रेनिंग दी जाएगी.
- ट्रेनिंग के लिए जा रहे इन अफसरों में शिवाकांत द्विवेदी, डॉ. अनिल कुमार, रविंद्र कुमार,
- इंद्र विक्रम, हीरा लाल, रामयज्ञ मिश्रा, शैलेंद्र सिंह, पीसी श्रीवास्तव, राकेश सिंह ,
- फैशल आफताब, दीपचंद्र, अमरनाथ, अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, नागेंद्र प्रताप,
- एससी वर्मा, एसके मौर्या, टीपी गिरि ,मानवेंद्र सिंह, अटल राय, एनपी पांडेय शामिल हैं.