उत्तर प्रदेश की समाजवादी सरकार ने मंगलवार 13 दिसम्बर को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री ऑफिस लोक भवन में कैबिनेट मीटिंग का आयोजन किया था, बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की थी। बैठक में कई अहम् प्रस्तावों पर मुहर लगायी गयी है।
इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी:
- समाजवादी सरकार ने मंगलवार 13 दिसम्बर को लखनऊ में कैबिनेट की बैठक बुलाई थी।
- जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की थी।
- कैबिनेट बैठक में सरकार की ओर से कई अहम् प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गयी है।
- बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के 4 प्रस्तावों को मंजूरी दे दी गयी है।
- इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग में वेतन समिति की सिफारिशों को भी मंजूरी दे दी गयी है।
- जिसके तहत सांतवें वेतन आयोग के आधार पर वेतन बढ़ाया जायेगा।
- कैबिनेट के इस फैसले से राज्य सरकार के करीब 25 लाख अधिकारी और कर्मचारी लाभान्वित होंगे।
- कैबिनेट ने फैसले में करीब 10 से 15 फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी है।
इन पर भी लगी सरकार की मुहर:
- समाजवादी किसान सर्वहित बीमा योजना प्रस्ताव को मंजूरी।
- 5 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा का प्रस्ताव को मंजूरी ।
- विशेषज्ञ चिकित्साधिकारियों को 70 वर्ष तक की पुनर्नियुक्ति का प्रस्ताव को मंजूरी ।
- इसके अलावा जसवंतनगर के 9 गांवों को सैफई से जोड़ने का प्रस्ताव को मंजूरी ।
- वैट नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है को मंजूरी ।
- इसके अतिरिक्त जौनपुर नपा के सीमा विस्तार का प्रस्ताव को मंजूरी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें