उत्तर प्रदेश की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार गरीब और असहाय लोगों को भोजन के अधिकार योजना के तहत सरकारी दर पर राशन उपलब्ध कराती है. जिससे गरीब और असहाय लोगों को भूखा न रहना पड़े. लेकिन यह राशन गरीबों तक कितना पहुंच पाता है इसकी बानगी जनपद गाजीपुर के बिहार से सटे तटवर्ती इलाकों में देखी जा सकती है. जहां पर पुलिस मंडी समिति खाद्य विभाग और कोटेदार की मिलीभगत से धड़ल्ले से सरकारी राशन को बिहार भेजने का काम किया जा रहा है.
ग्रामीणों की सूचना के बाद नहीं हुई कार्यवाही-
- यूपी के गाजीपुर जनपद के बिहार से सटे तटवर्ती इलाकों से सरकारी राशन को बिहार भेजने का मामला सामने आया है.
- मामल गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के कामाख्या मंदिर के पास का है.
- जहाँ 2 दिन पूर्व ग्रामीणों ने कई वाहनों से लादकर ले जाए जा रहे सरकारी राशन को देखा था.
ये भी पढ़ें : भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत आज!
- इस दौरान जब इन लोगों ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी.
- लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई.
- अंत में ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद एक वाहन को खुद पकड़ा.
- जिसमें करीब 50 कुंटल सरकारी राशन लदा हुआ था.
ये भी पढ़ें: मीडिया में चलने वाली ख़बरों पर नज़र रखने का शाह का निर्देश!
- पकडे गए माल को ग्रामीणों ने गहमर थाने के सुपुर्द कर दिया.
- ग्रामीणों की इस मेहनत के बाद भी पुलिस पूरे मामले को छुपाना चाह रही थी.
- क्योंकि 2 दिन के बाद भी इस राशन की जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारियों को नहीं दिया गयी थी.
मीडिया द्वारा दी गई सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी-
- इस बात की जानकारी कल शाम मीडिया के द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया गई.
- हालांकि उन्होंने ने भी इस तरह की किसी भी बात से इनकार किया.
- बहरहाल मीडिया के द्वारा सूचना दिए जाने पर आज सुबह विभाग के इस्पेक्टर परवेज असलम गहमर थाने पहुंचे .
ये भी पढ़ें :अमित शाह ने की विभाग और प्रकल्प पदाधिकारियों के साथ बैठक!
- जिसके बाद उन्होंने पकड़े गए राशन का जायजा लिया.
- लेकिन वह भी इस राशन को सरकारी राशन मानने से कर रहे हैं.
- उसके अनुसार बोरी तो सरकारी है लेकिन बोरी मशीन से सिले जाने के बजाए हाथों से सिली हुई है.
- इसलिए इस राशन को सरकारी राशन नहीं माना जा सकता.
- कुल मिलाकर पुलिस के साथ विभाग भी सरकारी राशन के बिहार में तस्करी किए जाने में अपनी पूरी सहभागिता निभाते नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: बीजेपी सांसद ने लगाये आगरा एसएसपी पर गंभीर आरोप!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें