उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने 6 मेडिकल कालेजों एवं 3 चिकित्सा संस्थानों को चिकित्सीय उपकरणों के रख-रखाव के लिए 11.75 करोड़ रुपये की धनराशि की स्वीकृति प्रदान की है। सरकार ने कहा है कि इससे कालेजों में स्थापित उपकरणों की मरम्मत का कार्य बेहतर ढंग से हो सकेगा। इस सम्बंध में विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा द्वारा आदेश जारी (UP Government sanctioned) किए गए हैं।
विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा ने जारी किये आदेश :
- वर्ष 2017-18 के लिए मेडिकल कालेजों/संस्थानों के अनुरक्षण हेतु 24 करोड़ रुपये की धनराशि का प्राविधान किया गया है।
- इसमें आगरा मेडिकल कालेज के लिए 2 करोड़ रुपये, इलाहाबाद में मेडिकल कालेज के लिए 2.09 करोड़ रुपये स्वीकृत हैं।
- क्षेत्रीय नेत्र संस्थान, एम0डी0 नेत्र चिकित्सा इलाहाबाद के लिए 18.49 लाख रुपये, अम्बेडकर नगर मेडिकल कालेज के लिए 54.23 लाख़ रुपये स्वीकृत हैं।
- आजमगढ़ मेडिकल कालेज के लिए 40.66 लाख रुपये, मेरठ मेडिकल कालेज के लिए 1.06 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।
- झांसी मेडिकल कालेज के लिए 1.35 करोड़ रुपये, जे0के0 कैंसर संस्थान कानपुर को 1.20 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।
- कानपुर के हृदय रोग संस्थान के लिए 2.90 करोड़ रुपये की धनराशि की सरकार की स्वीकृति प्रदान की गई है।
ये भी पढ़ें, सोशल मीडिया पर वायरल प्रतापगढ़ के वीडियो का सच
वीडियो: एक-एक लाख रूपये लेकर गरीबों को थमा दिया फ़र्ज़ी आवास आवंटन पत्र