उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कैबिनेट उर्जा मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार 28 अप्रैल को प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था। जिसके तहत श्रीकांत शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी।
योगी सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा की प्रेस कांफ्रेंस:
- योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री और राज्य सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस की थी।
- जिसमें उन्होंने राज्य सरकार की आगामी और घोषित हो चुकी योजनाओं की जानकारी दी।
- इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए सभी आदेशों की जानकारी दी।
- भाजपा प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि, सभी मंत्रियों से आग्रह है कि, हफ्ते में एक दिन पार्टी कार्यालय में जन सुनवाई करें।
- उन्होंने आगे कहा कि, सभी जिलाधिकारी सुनिश्चित करें कि, नालियों में पानी न भरे।
मंत्री अपना रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे:
- भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा कि, 100 दिन के बाद हमारे मंत्री जनता के सामने अपना रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे।
- उन्होंने आगे कहा कि, 5 केडी में हर रोज जन सुनवाई होती है।
- कैबिनेट मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में आगे कहा कि, थाना दिवस पर सभी थानों के प्रभारी जनता से मिलें।
- इसके साथ ही उन्होंने कहा की, सुबह 9 बजे से 11 बजे तक एसएसपी-DM जनता से सुनवाई करें।
- उन्होंने ये भी बताया कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कभी भी लैंडलाइन पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।
मुख्य अंश:
- एसएसपी, DM औचक निरीक्षण करें और गैर ज़िम्मेदारों के ख़िलाफ़ कार्यवाही करें,
- तहसील दिवस में तहसीलदार और मंत्री पहुंचे और जनता की समस्या का निवारण करें,
- उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं हम,
- जो अधिकारी कैम्प आफिस से अपना दफ्तर चला रहे हैं,
- वो अभी से ही अपने दफ्तर जाना शुरू कर दें, कैम्प आफिस बंद कर दें,
- ये सरकार जनता की सरकार है, सभी की सरकार है,
- सभी समस्याओं का समाधान निश्चित तौर पर होगा,
- अलग जिलों से आई समस्यायों को अपने जिले की समस्या वही सुलझा ले,
- अगर 5 केडी कोई आया तो जिलाधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी,
- ये सरकार जनता की सरकार है, सभी की सरकार है,
- सभी समस्याओं का समाधान निश्चित तौर पर होगा,
- केंद्र सरकार पेट्रोल वाले मामले पर संज्ञान ले चुकी है, केंद्र जल्द की कार्यवाही करेगी,
- गंगा यमुना साफ हो अविरल बहे, हम सभी मिल कर इसे साफ करेंगे,
- मैं अखिलेश और उनकी बुआ से कहना चाहता हूँ कि निचले स्तर की राजनीति न करें,
- हम लंबे समय के लिए यहीं रहेंगे और जनहित में कार्य करते रहेंगे,
- जनता दर्शन में आई समस्याओं को 7 दिन के अंदर तक कार्यवाही हो ये सुनिश्चित किया गया है,
- जनता को सुविधा मिले ये सुनिश्चित करना हमारा कर्तव्य है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#100 दिन
#press conference today
#shrikant sharma press conference
#spokesperson shrikant sharma press conference today
#UP government spokesperson shrikant sharma press conference today
#yogi government spokesperson
#yogi government spokesperson shrikant sharma press conference today
#उत्तर प्रदेश
#जनता के सामने
#प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन विधानसभा भवन में
#भारतीय जनता पार्टी
#राज्य सरकार के प्रवक्ता
#राज्य सरकार के प्रवक्ता श्रीकांत शर्मा
#रिपोर्ट कार्ड
#श्रीकांत शर्मा
#सरकार के कैबिनेट उर्जा मंत्री
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार