उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में उनके ऑफिस में मुलाकात की।
कानून-व्यवस्था से प्रदेश के विकास पर की बात:
- सूबे के राज्यपाल राम नाईक ने बुधवार को प्रधानमंत्री से दिल्ली में मुलाकात की।
- इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सूबे की कनून व्यवस्था से लेकर प्रदेश के विकास पर राज्यपाल से चर्चा की।
- मुलाकात में राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश के मथुरा, कैराना और दादरी प्रकरण पर अपनी रिपोर्ट दी।
- इसके साथ ही राज्यपाल द्वारा स्वयं अपनी भी एक रिपोर्ट सौंपी गयी।
केंद्रीय गृहमंत्री से की मुलाकात:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने के बाद राज्यपाल राम नाईक ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की।
- इस दौरान उन्होंने सूबे के मथुरा, कैराना और दादरी प्रकरण पर सरकार की कार्यशैली की रिपोर्ट सौंपी।
- सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल राम नाइक ने सूबे में कानून व्यवस्था की स्थिति को अच्छा नहीं बताया है।
उपराष्ट्रपति, एचआरडी और ऊर्जा मंत्री से भी मुलाकात:
- राज्यपाल राम नाईक ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के अलावा उपराष्ट्रपति, एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर और ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से मुलाक़ात की।
- मीटिंग के दौरान उन्होंने यूपी में बिजली व्यवस्था को 24 घंटे बहाल करने की दिशा में कदम उठाने की मांग की।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें