उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में उनके ऑफिस में मुलाकात की।
कानून-व्यवस्था से प्रदेश के विकास पर की बात:
- सूबे के राज्यपाल राम नाईक ने बुधवार को प्रधानमंत्री से दिल्ली में मुलाकात की।
- इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सूबे की कनून व्यवस्था से लेकर प्रदेश के विकास पर राज्यपाल से चर्चा की।
- मुलाकात में राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश के मथुरा, कैराना और दादरी प्रकरण पर अपनी रिपोर्ट दी।
- इसके साथ ही राज्यपाल द्वारा स्वयं अपनी भी एक रिपोर्ट सौंपी गयी।
केंद्रीय गृहमंत्री से की मुलाकात:
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने के बाद राज्यपाल राम नाईक ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की।
- इस दौरान उन्होंने सूबे के मथुरा, कैराना और दादरी प्रकरण पर सरकार की कार्यशैली की रिपोर्ट सौंपी।
- सूत्रों के मुताबिक राज्यपाल राम नाइक ने सूबे में कानून व्यवस्था की स्थिति को अच्छा नहीं बताया है।
उपराष्ट्रपति, एचआरडी और ऊर्जा मंत्री से भी मुलाकात:
- राज्यपाल राम नाईक ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के अलावा उपराष्ट्रपति, एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर और ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल से मुलाक़ात की।
- मीटिंग के दौरान उन्होंने यूपी में बिजली व्यवस्था को 24 घंटे बहाल करने की दिशा में कदम उठाने की मांग की।