बीते 9 नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत में 500 और 1000 के नोटों को बंद करने का आदेश दिया गया था। इसके बाद से ही पूरे देश में हाहाकार जैसा माहौल हो गया था। सभी लोग अपने पास पहले से मौजूद बड़े नोटों को निकालना चाहते थे। सरकार के इस फैसले से कई लोग खुश भी थे तो कई ने इसकी आलोचना भी की थी। इसी क्रम में यूपी के राज्यपाल राम नाइक ने भी इस मुद्दे पर अपना बयान दिया है।
सराहनीय है पीएम मोदी का यह कदम :
- पीएम मोदी के बड़े नोटों को बंद करने के फैसले पर मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही है।
- उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने भी इस मुद्दे पर पीएम नरेन्द्र मोदी का समर्थन किया है।
- उन्होंने कहा है कि नए नोट आ जाने से नकली नोट के धंधे और भ्रष्टाचार पर पूरी तरह रोक लग जाएगी।
यह भी पढ़े : राज बब्बर ने नोटबंदी के फैसले को बताया ‘नीतिगत फैसला’!
- पीएम मोदी का यह कदम अवैध तरीकों से धन कमाने वाले लोगो के लिए बड़ा झटका है।
- आम जनता को कुछ समय के लिए इससे समस्या अवश्य होगी मगर देश का भविष्य इससे अच्छा हो जाएगा।
- सभी को सरकार के इस फैसले में अपना पूर्ण सहयोग करना चाहिए।
यह भी पढ़े : नोटबंदी से नाखुश अखिलेश ने पीएम को पत्र लिखकर मांगी मोहलत!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें