देश भर में एक लंबे समय से एक प्रथा का पालन किया जा रहा था. जिसके तहत सभी नेता अपनी गाड़ियों पर लाल बत्ती लगाकर घूमा करते थे. लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा VIP कल्चर को समाप्त करने के फैसले के बाद लगभग केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने लाल बत्ती का प्रयोग बंद कर दिया है. यही नही यूपी की योगी सरकार ने भी 21 अप्रैल से लालबत्ती कल्चर को समाप्त करने का ऐलान कर दिया है. जिसके बाद लगभग सभी मंत्रियों ने अपनी गाड़ियों से लाल बत्ती हटा ली हैं. यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने लाल बत्ती पर लिए गए इस फैसला का स्वागत किया है.बता दें की केंद्र सरकार ने
प्राधिकरणों का ऑडिट होने चाहिए-राम नाईक
- यूपी की सत्ता में आई योगी सरकार प्रदेश भर में हुए सभी घोटालों की जांच में लगी हुई है.
- जिसके चलते लगभग सभी प्राधिकरणों की जांच की जा रही है.
- ऐसे में प्राधिकरणों में हुए घोटालों पर यूपी के राज्यपाल राम नाईक ने भी लखनऊ में बयान दिया.
- उन्होंने कहा की प्राधिकरणों का ऑडिट होना चाहिए.
- राज्यपाल ने ये भी कहा की जब जब मुझे घोटालों जानकारी मिली मैंने पत्र लिखा.
- राम नाईक ने ये भी बताया की तत्कालीन मुख्यमंत्री को भी उन्होंने GDA के ऑडिट का पत्र लिखा था.
- राज्यपाल ने कहा की मथुरा में जमीन मुद्दे पर भी उन्होंने पत्र लिखा था.