उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 15 जून तक प्रदेश भर की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की बात कही थी. इस लक्ष्य को पूरा करने का आज आखिरी दिन है. अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए सरकार को आज मात्र 12 घंटे में करीब 45000 किमी लम्बी सड़क को गड्ढा मुक्त करना होगा. लेकिन सरकार द्वारा जिस प्रकार से ये काम कराया जा रहा है उसकी गति को देख कर अब ये लक्ष्य असंभव नज़र आता है.
सिंचाई विभाग अब तक शुरू नही करा पाया काम-
- यूपी सरकार द्वारा प्रदेश भर की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाये जाने का आज आखिरी दिन है.
- लेकिन सरकार अपने लक्ष्य से कहीं पीछे नज़र आती है.
- इसका श्रेय सरकार के उन ज़िम्मेदार महकमों को जाता है जो ढिलाई से अपने काम को बखूबी अंजाम देते रहे.
- गौरतलब हो कि सरकार के सिंचाई विभाग ने तो अब तक अपना काम शुरू भी नही किया है.
- जबकि सरकार का लोक निर्माण विभाग ‘PWD’ भी अभी लक्ष्य से 14700 किमी दूर है .
- ज्ञातव्य हो को लोक निर्माण विभाग को 85000 किमी लम्बी सड़क को गड्ढा मुक्त करने का लक्ष्य दिया गया था.
- लेकिन लोक निर्माण विभाग अब तक सिर्फ 70300 किमी सड़क को ही गढ़ह मुक्त कर पाया है.
- गन्ना विभाग 3716 किलोमीटर में से 465 किलोमीटर सड़कों को ही गड्ढा मुक्त कर सका.
- मंडी परिषद ने 10193 किलोमीटर में से 2090 किलोमीटर ही सड़कों को गड्ढा मुक्त किया.
- पंचायती राज विभाग 3890 किलोमीटर में से 3090 किलोमीटर सड़कों को गड्ढा मुक्त कर सका.
- एनएचएआई ने 60 किलोमीटर के सापेक्ष 50 किलोमीटर सड़कों को ठीक किया.
- यहाँ तक कि राष्ट्रीय राजमार्ग की तरफ से 133 किलोमीटर सड़कें ठीक कराई जा सकी.
- जबकि 189 किलोमीटर इन्हें ठीक कराना था.
- यानी की कुल मिला कर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में अब भी लगभग 45000 किमी लम्बा लक्ष्य अभी शेष है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें