उत्तर प्रदेश सरकार ने कुछ तसवीरें दिखाकर यह दावा किया था कि बुदेंलखण्ड और उसके आस पास के इलाकों में जरूरत के हिसाब से पानी है।
यह भी पढ़ें: बांदा में भूमिहीन मजदूर की भूख से तड़प कर मौत, जिलाधिकारी बोले, ‘नहीं था भूखा
लेकिन अब जो तस्वीरें सामने आ रही है उसको देखकर आप अन्दाजा लगा सकते हैंं कि अखिलेश सरकार के इन दावों में कितनी सच्चाई है।
यह कीरत साबर लेक की तस्वीर है जो दिखाती है कि यह लेक सूूख चुकी है। पहले जो तस्वीर जारी हुई थी उसमें इसको पानी से भरा हुआ दिखाया था।
यह भी पढ़ें: सियासी उठापटक के बाद ‘वाटर एक्सप्रेस’ में पानी भरने की कवायद शुरू
यह तस्वीर अर्जुन बांंध की है जहां पानी केे कुछ कतरों के सिवा कुछ भी दिख्ााई नही देता।
यह भी पढ़ें: बुंदेलखंड में सूखा राहत के नाम पर दिये गये ‘समाजवादी किट’ की तेजी से हो रही काला बाजारी!