उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बघौली थाना प्रभारी ने डबल मर्डर के पांच अभियुक्तों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियन (एनएसए 1080) की कार्रवाही की है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक हरदोई ने थाना प्रभारी को 2500 रुपये नगद पुरस्कार दिया है।
यह है पूरा मामला
- उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बघौली थाना क्षेत्र ग्राम रोहापार बाजार में सुबह 9:30 बजे पुरानी रंजिश के चलते 24 अक्टूबर 2016 को दो व्यक्ति झबुले व पुत्तू तिवारी निवासी तिलक पुरवा बघौली की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
- इस संबंध में मृतक के भाई कमलेश कुमार तिवारी द्वारा बरौली थाने पर नामजद मुकदमा बनाम सुशील कुमार पांडे, मंगू उर्फ जमुना प्रसाद, प्रेम कुमार पांडेय, झल्लू उर्फ देवी चरण निवासीगण तिलक पुरवा बघौली हरदोई और अरुण कुमार मिश्रा निवासी लोधौरा बेनीगंज हरदोई के खिलाफ दर्ज कराया गया था।
- इस घटना के बाद पुलिस ने अभियुक्तों को 27 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया था।
- अभियुक्त सुशील के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा दो जिंदा कारतूस, मंगू के कब्जे से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस बरामद किये। यह दोनों जिला कारागार में बंद है।
इनपर हुई एनएसए की कार्यवाही
- पुलिस अधीक्षक हरदोई राजीव मल्होत्रा ने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी बीसी दुबे एवं परमहंस यादव क्षेत्राधिकारी बघौली को अभियुक्तों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे।
- इस पर थाना प्रभारी बघौली ब्रजेश त्रिपाठी ने इन कुख्यात अपराधियों सुशील कुमार पांडे, मंगू उर्फ जमुना प्रसाद, प्रेम कुमार पांडेय, झल्लू उर्फ देवी चरण निवासीगण तिलक पुरवा बघौली हरदोई और अरुण कुमार मिश्रा निवासी लोधौरा बेनीगंज हरदोई के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए 1980) की कार्यवाही की है।
- कार्यवाही के लिए थानाध्यक्ष बघौली को 25 सौ रुपये का नगद पुरस्कार पुलिस अधीक्षक ने दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#(एनएसए 1080)
#Arun Kumar Mishra
#Baghauli thana
#Devi urf Jllu
#double murder
#five accused NSA
#hardoi police
#Jbule
#Kamlesh Kumar Tiwari
#Mangu urf Jamuna Prasad
#National Security Act (NSA 1080)
#Prem Kumar Pandey
#Puttu Tiwari
#Rajiv Malhotra
#SP Hardoi
#Sushil Kumar Pandey
#अरुण कुमार मिश्रा
#कमलेश कुमार तिवारी
#झबुले
#झल्लू उर्फ देवी चरण
#डबल मर्डर
#पांच अभियुक्तों पर रासुका
#पुत्तू तिवारी
#पुलिस अधीक्षक हरदोई
#प्रेम कुमार पांडेय
#बघौली थाना
#मंगू उर्फ जमुना प्रसाद
#राजीव मल्होत्रा
#राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियन
#सुशील कुमार पांडे
#हरदोई पुलिस
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.