भारत के सुहास एलवाई ने टर्किश ओपेन पैरा बैडमिन्टन चैम्पियपनशिप में जीत का डंका बजाया है। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने सिंगल और डबल का फाइनल मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर उन्होंने दोनों वर्गा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। इससे पहले वह नवंबर 2016 चीन की राजधानी बीजिंग में हुए ‘पैराबैडमिंटन चैंपियनशिप’ के फाइनल में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ा चुके हैं।

‘पैराबैडमिंटन चैंपियनशिप’ में हासिल किया दो गोल्ड मेडल :

  • आजमगढ़ के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने देश और प्रदेश मान एक बार फिर बढ़ाया है।
  • टर्किश ओपेन पैरा बैडमिन्टन चैम्पियपनशिप में आजमगढ़ डी एम सुहास एलवाई ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
  • डीएम सुहास एलवाई ने सिंगल और डबल का फाइनल मुकाबला जीतकर दो स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
  • उन्होंने सिंगल के फाइनल में भारत के ही सुकान्त कदम को हराकर जीत हासिल की है।

चीन में बजा चुके हैं भारत की जीत का डंका :

  • आजमगढ़ के जिलाधिकारी सुहास एलवाई इससे पहले चीन में अपनी जीत का लोहा मनवा चुके हैं।
  • वह नवंबर 2016 चीन की राजधानी बीजिंग में हुए ‘पैराबैडमिंटन चैंपियनशिप’ के फाइनल में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का मान बढ़ा चुके हैं।
  • इस चैम्पियनशिप में देश के 26 खिलाडियों ने भाग लिया था।
  • इसमें यूपी से मात्र दो खिलाड़ी सुहास एलवाई और अबु हुबैदा शामिल थे।
  • इंडोनेशिया के खिलाफ खेले जाने वाले फाइनल में सुहास के लिए पूरे देश ने दुआएं दीं।
  • लोगों की दुआएं उनके काम आईं और उन्होंने इतिहास रच भारत को गोल्ड दिलाया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें