उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री बृजेष पाठक गुरुवार को मेरठ के सर्किट हाउस पहुंचे। उनके वहां पहुंचने की सूचना के साथ ही सर्किट हाउस में बीजेपी के नेताओं का जमावडा लग गया। वहीं दूसरी ओर हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने भी उनसे मुलाकात की। कानून मंत्री ने अधिवक्ताओं को उनकी जायज मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर उन्होंने गडढा मुक्त सडकों और कानून व्यवस्था पर भी बात की।
नहीं बचेगा कोई भी अपराधी :
- यूपी के कानून मंत्री बृजेष पाठक ने बातचीत के दौरान तमाम सवालों के जवाब दिए।
- उन्होंने कहा कि सपा सरकार में जो कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी थी उसे पटरी पर लाया जा रहा है।
- उनका कहना था कि सपा सरकार के समय जनता ये बोलती थी कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा लगा है उसमें जरुर कोई अपराधी ही होगा,
- लेकिन बीजेपी सरकार के आने के बाद यह सिलसिला रुका है।
- बीजेपी सरकार ने आते ही कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने का प्रयास किया है और उसमें हम काफी हद तक सफल भी हुए हैं।
- मायावती के सड़क पर आकर जनसंपर्क करने के प्रश्न पर कानून मंत्री ने जवाब भी दिया.
- जिसके तहत हल्की मुस्कुराहट के साथ जवाब देते हुए कहा कि अभी तो वह सडक पर आयीं हैं।
- इसके बाद वे इससे नीचे भी जाएंगी।
- उन्होंने कहा कि जनता उनकी असलियत जान चुकी है यही वजह है कि जनता को बीजेपी से आशाएं थी,
- इसलिए ही हम सत्ता में आ सके, हमें हर वर्ग ने चुना है किसी एक ने नहीं।
- कानून मंत्री ने गडढा मुक्त सडकों के सवाल का भी जवाब दिया.
- जिसके तहत कहा कि मुझे पता है कि यूपी को गडढा मुक्त करने का मुख्यमंत्री जी ने जनता को आश्वासन दिया था.
- उसका समय अब खत्म हो गया है।
- आप लोग यदि नजर डाले तो 80 प्रतिषत सडकों को गडढा मुक्त किया जा चुका है,
- बाकी जो 20 प्रतिषत बचीं है उनका कारण नगर पालिका व नगर निगम का कुछ आवश्यक काम है।
- सिंचाई विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की बात पर उन्होंने कहा कि मनमानी किसी की नहीं चलेगी,
- फिर चाहे वह कोई भी अधिकारी ही क्यों ना हो।
https://youtu.be/e4vmA2w9250
यह भी पढ़ें : लखनऊ सहित प्रदेश के 68 जिलों में किया जा रहा GST बिल का विरोध!