एक्शन मोड में प्रसाशन हरियाणा यूपी की सीमा सील
- लख़नऊ। भारतवर्ष में फैली कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अब कठोर कदम उठाए जा रहे है ।
- सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा सूबे में इक्कीस दिन के लॉकडाउन किये जाने की घोषणा के बाद बागपत प्रशासन भी अब अलर्ट हो गया है ।
- दिल्ली और हरियाणा की सीमा से सटे जनपद बागपत में भी पुलिस प्रसाशन एक्शन मोड में नज़र आ रहा है।
- हरियाणा और यूपी की सीमा को सील कर दिया गया है ।
- बागपत में बॉर्डर पुलिस चेक पोस्ट निवाड़ा पर बकायदा बेरिकेड्स कर दी गयी है।
- बाहर से आने जाने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है सभी लोगो से पुलिस द्वारा घरों में रहने की लगातार अपील की जा रही है।
- यूपी हरियाणा सीमा पर निवाड़ा चेक पोस्ट से होकर आने जाने वाले लोगो को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा सभी अंतर्राज्यीय बसों को रद्द कर दिया गया हो
- जिसके चलते लोगो को बस न मिलने से पैदल ही सफर करना पड़ रहा है ।
- कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु प्रसाशन द्वारा मेडिकल संचालको, चिकित्सको व फल-सब्जी विक्रेताओं के साथ भी लगातार बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है ।
- बाजार में समान पर कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ प्रसाशन द्वारा सख्त कारवाई के निर्देश दिए गए है ।
- वही एडीएम बागपत अमित कुमार द्वारा लोगो से घरों में रहने की अपील की गई है ।
- एडीएम अमित कुमार ने सभी से घरों में रहकर प्रशासन के दिए गए आदेशो को मानने के लिए कहा है।
- उनका साफ कहना है कि यदि लॉक डाउन के दौरान लोग बिना आवश्यकता के घरों से बाहर निकले तो उनके विरुद्ध कठोर कारवाई भी अमल में लायी जाएगी ।