मुख्य सचिव के आदेश पर उत्तर प्रदेश में लोक सेवा आयोग में चल रहे इंटरव्यू और रिजल्ट पर रोक लगा दी गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। लोक सेवा आयोग में कुछ पदों की भर्ती प्रक्रिया और परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर कई सवाल उठ रहे थे।
इन पदों के इंटरव्यू और रिजल्ट पर रोक
- लोकसेवा आयोग में अभियोजन अधिकारी (एपीओ) और चिकित्साधिकारी के लिए इंटरव्यू चल रहे थे।
- एपीओ का इंटरव्यू 17 फरवरी से 24 मार्च तक चलना था।
- वहीं परीक्षा और चिकित्साधिकारी के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया में गड़बड़ी की बात उठी थी।
- इस संबंध में मुख्य सचिव ने लोक सेवा आयोग के सचिव को पत्र जारी किया है।
- इस पत्र में तत्काल प्रभाव से इन पदों के लिए इंटरव्यू और रिजल्ट जारी करने पर रोक लगाने को कहा गया है।
- बता दें कि आयोग की परीक्षाओं में गड़बड़ी की शिरायतें मिलने की बात पीएम के संज्ञान में आई थी।
- इन्होंने वाराणसी में चुनावी जनसभा में यह मुद्दा उठाया था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें