उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बीते दिनों मदरसों के लिए एक आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि, सभी मदरसों में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन अनिवार्य है, साथ ही पूरे कार्यक्रम की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराये जाने के आदेश भी दिए गए थे. इसी क्रम में राज्य सरकार सूबे के सभी मदरसों के लिए शुक्रवार को एक नयी योजना (madarsa digitization) की शुरुआत की गई.
https://youtu.be/7vzpTbmQS8w
यूपी सरकार का मदरसा पोर्टल (madarsa digitization) हुआ लाँच:
- योगी सरकार ने बीते दिनों स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के लिए सभी मदरसों को आदेश जारी किये थे.
- इसी क्रम में योगी सरकार सूबे के सभी मदरसों के लिए नई योजना लेकर आई है.
- इस योजना के तहत सभी मदरसों को डिजिटल किया जायेगा.
- जिसके तहत योगी सरकार सूबे में शुक्रवार को मदरसा पोर्टल लांच किया गया.
- पोर्टल madarsaboard.upsdc.gov.in का शुभारम्भ किया गया.
- मदरसा पोर्टल का उद्घाटन अल्पसंख्यक मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, मंत्री बलदेव औलख और मोहसिन रजा ने किया.
- गौरतलब है कि, प्रदेश में पहली बार किसी सरकार ने मदरसों के लिए पोर्टल बनाया है.
- अल्पसंख्यक मंत्री सुबह 11 बजे विधानसभा के तिलक हॉल में पोर्टल का उद्घाटन किया गया.
मदरसों को पोर्टल पर देनी होंगी सभी जानकारियां(madarsa digitization):
- यूपी सरकार ने शुक्रवार को मदरसा पोर्टल का उद्घाटन किया.
- इस पोर्टल पर सूबे के सभी मदरसों को सभी जानकारियां उपलब्ध करानी होंगी.
- ज्ञात हो कि, सूबे में मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या करीब 10000 से ज्यादा है.
- इन सभी मदरसों को पोर्टल पर जानकारी देनी होगी.
- इसके साथ ही 560 अनुदानित मदरसों को भी पोर्टल सारी जानकारी देनी होगी.
- पोर्टल के जरिये सरकार मदरसों की सही जानकारी पा सकेगी.