प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के तत्वावधान में निशातगंज स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज के प्रांगण में चल रहे यूपी महोत्सव की सोलहवीं व अंतिम समापन संध्या पर्यावरण संरक्षण व ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के संदेश देने के साथ नृत्य के नवीन आयामों को रच गई।
‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं’ का संदेश
- अंतिम संध्या की शुरुआत मेधा श्रीवास्तव, अनन्या, सौम्या सक्सेना, दीशिका आचार्य ने अनुपमा श्रीवास्तव के नृत्य निर्देशन में गणेश वंदना देवा श्री गणेशाय देवा पर भावपूर्ण अभिनय युक्त नृत्य प्रस्तुत कर विघ्न विनाशक भगवान गणेश जी के चरणों में अपनी अगाध श्रद्धा अर्पित की।
- भक्ति भावना से ओतप्रोत इस प्रस्तुति के उपरान्त अन्ना थेरेसा ने मेरे ढोलना सुन, शिवांगी सिंह ने एक परदेशीे, तनुश्री सेवा रमानी,शिवानी सिंह ने जा रे हट नटखट, रश्मि दत्ता ने पुष्पांजलि, सौम्या सक्सेना, अनन्या राय, दीपशिखा, प्रज्ञा गुप्ता, मेधा श्रीवास्तव ने पिंगा पिंगा और दीवानी मस्तानी गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोहा।
- कार्यक्रम में इसके अलावा अरविन्द ने काॅमेडी के माध्यम से विभिन्न फिल्मी कलाकारों के चुटीले संवादों और मिमिक्री से लोगों को हंसाकर लोटपोट कर दिया।
- कार्यक्रम में भोजपुरी कवि कृष्णा नन्द राय ने गति धीमी कर लीजिए जहां कहीं हो मोड़ सड़क सुरक्षा भाग्य पर नहीं दीजिए छोड़ कविता सुनाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति सचेत किया।