जौनपुर। पुलिस ने माफिया डाॅन मुख्तार अंसारी के क़रीबी व मछली माफिया रविन्द्र निषाद की करोड़ों की चल अचल सम्पत्ति समेत उसका बैंक खाता सीज कर दिया है। इसमें जोगियापुर मोहल्ले में बन रहे अलीशान शाॅपिंग माॅल, दो चार पहिया वाहन व एक बुलेट शामिल है। फिलहाल पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट डीएम को भेजी है। जब्त की गई संपत्ति में जोगियापुर मोहल्ले में बन रहे अलीशान शाॅपिंग माॅल भी शामिल है जिसकी कीमत 2.90 करोड़ बताई जा रही है।
बीते तीन को एक ट्रक अवैध मछली के साथ पुलिस ने किया था गिरफ़्तार।
आप को बता दे कि पुलिस ने तीन जुलाई की रात में छापेमारी कर जोगियापुर से एक ट्रक अवैध मछली के साथ रवींद्र निषाद और उसके साथी आंध्र प्रदेश निवासी वी नारायण को गिरफ्तार किया था। पुलिस की जांच में पता चला कि उसके कारोबार का न कोई रजिस्ट्रेशन है और न ही कोई लाइसेंस सिर्फ मुख्तार की शह पर ही उसने अकूत संपत्ति बनाई है। गिरफ्तारी के दूसरे दिन ही पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसकी आय के स्रोत और संपत्तियों की जांच शुरू कर दी थी।