भारत का पहला पेपर लेस जिला उत्तर प्रदेश का मिर्ज़ापुर घोषित हो गया है। यहां पुलिस महकमा रविवार से पेपर लेस घोषित कर दिया गया। विभागीय काम काज कागज पर नहीं बल्कि एप के माध्यम से होगा। इसके लिए पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने लिव मैनेजमेंट सिस्टम एप लांच किया। यहां पुलिस के जवान और अधिकारी छुट्टी भी एप के माध्यम से प्राप्त करेंगे।
भारत का पहला पेपर लेस जिला मिर्जापुर
- पुलिस अधीक्षक मिर्ज़ापुर आशीष तिवारी ने बताया कि यूपी की पुलिस अब स्मार्ट होने की ओर है।
- पुलिस के जवान और अधिकारी जिला मुख्यालय से दूर अपनी ड्यूटी पर तैनाती के दौरान अगर छुट्टी चाहते है तो उन्हें अब मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
- वह जहां हैं वहीं से मोबाइल पर एप्प को डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं।
- अब कोई आवेदन पत्र फाइल में दफ़न नहीं होगा और न ही किसी कर्मचारी को आवेदन पत्र लेकर भटकना पड़ेगा।
- एसपी ने बताया कि यह भारत का पहला जिला है जहां जनवरी तक टेस्टिंग के बाद यह देश में लांच होगा।