जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बीते कुछ दिनों से  आपराधिक घटनाओं के मामले देखने को मिल रहे है। एक तरफ जहा उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए कुछ दिन पूर्व ही कई अधिकारियों को इधर से उधर किया था। जिसमे जौनपुर जिले के एसपी अशोक कुमार का तबादला कर उन्हें ईओडब्ल्यू लखनऊ का एसपी बनाया गया है। उनकी जगह राजकरन नैय्यर को जौनपुर की कमान सौंपी गयी। लेक़िन नए कप्तान के चार्ज लेते ही अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हुए अपराधियो ने कप्तान को सलामी देना शुरू कर दिया है। हालांकि पुलिस इन मामलो पर लगातार कार्यवाही भी कर रही है। अब शाहगजं में एक युवक द्वारा विवाद के दरमियां गोली मारने का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल हो रहा है।

 

घटना की सूचना पर पहुचे एसपी

रंजिस में बाप बेटे को पड़ोसी ने मारी गोली ।

ताजा मामला शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के भरौली गांव से था जहा पुरानी रंजिश के चलते बाप बेटे पर पड़ोसियों ने हमला बोल दिया। इस दौरान चली गोली से बेटे की मौत हो गई और पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल गोली कांड की सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर ख़ुद घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में लगे रहे।

 

बेटे की मौत पिता गम्भीर रूप से घायल।

मिली जानकारी के अनुसार भरौली गांव निवासी इस्तियाक का अपने पड़ोसी (पट्टीदार) से पुराना विवाद चला आ रहा है। आज एक बार फिर दोनों पक्षो में विवाद शुरू हो गया और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इसी बीच आरोप है कि विपक्षी ने असलहे से गोलियां चला दी, जिसमें इश्तियाक और ओसामा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने ओसामा को मृत घोषित कर दिया और पिता की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

एसपी ने गिरफ्तारी के लिए टीम का किया गठन।

https://twitter.com/jaunpurpolice/status/1307224114243932160?s=19

वही घटना के संबंध में एसपी राजकरन नय्यर ने जानकारी दी है कि किसी बात को लेकर इन दोनों के बीच विवाद हुआ था फ़िलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित कर दी गई, अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें