Uttarpradesh.org की खबर का हुआ असर
मथुरा-
फरह ब्लॉक के गांव कोह में निरीक्षण को पहुंचे केबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने गांव में फैली बिमारी के कारण मौत की आगोश में सो चुके बच्चों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया.
मथुरा के फरह ब्लॉक के कोह गांव का दौरा किया। प्रशासनिक अधिकारियो को गांव में ही मेडिकल कैम्प लगाने एवं उपचार की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कोह गांव में घर घर तथा कोह गांव के पास के गांवो में सेनेटाइजेशन व सफाई अभियान संचालित करने के लिए निर्देश दिए। pic.twitter.com/S3qClpRBJz
— Laxmi N Chaudhary (@ncbjp_laxmi) August 26, 2021
वहीं उन्होंने कहा कि यहां पर बीमारी को देखते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिए है कि वो यहां कैम्प लगाकर लोगों की जांच कराएं साथ ही पूरे गांव में घर घर मे जाकर कीटनाशक का छिड़काव कराया जाये और जो भी लोग गरीब है जिनकी आर्थिक स्थिति सही नही है उन्हें सरकारी मदद भी दिलाई जाये. लोगों की बिमारी के खर्चे व दबाई सरकार पूरी तरह मुफ्त कराएगी.
Report- Jay