यूपी में नगर निकाय चुनाव 3 चरणों में संपन्न होंगे. पहले चरण के चुनाव के लिए आज प्रचार अभियान थम जायेगा. 22 नवम्बर को पहले चरण के लिए मतदान होंगे. भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. निकाय चुनाव के लिए हर प्रत्याशी अपनी पूरी ताकत के साथ जुटा हुआ है. चुनाव प्रचार का आज आखिरी दिन है. वहीँ दूसरे चरण के लिए प्रचार अभियान अभी जारी रहेगा. यूपी में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी है. सीएम योगी आदित्यनाथ भी भाजपा के लिए स्टार प्रचारक के रूप में जनसभाएं कर रहे हैं.
पहले चरण के प्रचार का आखिरी दिन:
- आज 24 जिलों में थमेगा प्रचार का शोर.
- पहले चरण में 5 नगर निगम सीट शामिल हैं.
- मेरठ, आगरा, कानपुर नगर में थमेगा प्रचार.
- अयोध्या और गोरखपुर में थमेगा प्रचार.
- 71 नगर पालिका परिषद, 154 नगर पंचायत,शामली, हापुड़, बिजनौर, बदायूं में थमेगा प्रचार, हाथरस और कासगंज में भी थमेगा प्रचार.
- जालौन, हमीरपुर, चित्रकूट,में थमेगा प्रचार, कासगंज, प्रतापगढ़, उन्नाव में थमेगा प्रचार, हरदोई, अमेठी.
- गोंडा, कौशाम्बी में थमेगा प्रचार, बस्ती, आजमगढ़, गाजीपुर,सोनभद्र में थमेगा प्रचार
- पहले चरण के लिए 22 नवंबर को मतदान.
- आखिरी दिन राजनैतिक दलों झोंकी ताकत.
- गोरखपुर,अयोध्या में बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है.