दुनिया में सबसे बड़ा पुलिस फोर्स उत्तर प्रदेश के पास है ये तो सभी जानते हैं। यूपी पुलिस की फौज का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वर्तमान समय में कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2018 के लिए 12 मई को वोट डाले जाएंगे। कर्नाटक में चुनाव प्रचार गुरुवार को खत्म हो गया। इस अहम चुनाव में सुरक्षा की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस की पीएसी को मिली है। इससे पहले 10 कंपनी पीएसी ने यूपी में हुए नगर निकाय चुनाव के दौरान भी गुजरात चुनाव में सुरक्षा की जिम्मेदारी बखूबी निभाई थी। अब कर्नाटक चुनाव में भी पीएसी अपनी जिम्मेदारियों की निर्वाहन करेगी।
स्पेशल ट्रेन से भेजी गई पीएसी
यूपी पीएसी सेंट्रल जोन के आईजी ए. सतीश गणेश ने बताया कि कर्नाटक में होने वाले चुनाव की सुरक्षा की जिम्मेदारी यूपी पीएसी को भी दी गई है। कर्नाटक में चुनावों की चाक-चौबंद सुरक्षा के लिए एक विशेष ट्रेन द्वारा यूपी पीएसी की कंपनियों को ड्यूटी के लिए रवाना किया गया। बता दें कि यूपी पुलिस काफी सक्रिय मानी जाती है। इसी वजह से कर्नाटक में शनिवार को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए यूपी से पीएसी भेजी गई है। बता दें कि कर्नाटक राज्य में 225 विधानसभा सीट हैं। यहां 12 मई 2018 को मतदान होना है।