यूपी पुलिस ने कैशलेश पेमेंट की तरफ एक सराहनीय कदम बढ़ाया है। अब यूपी पुलिस की गाड़ियों में ‘पेट्रो कार्ड’ के जरिये पेट्रोल और डीजल भराने की सुविधा होगी।
डीजीपी को सौंपा ‘पेट्रो कार्ड’
- लखनऊ पुलिस मुख्यालय में डीजीपी जवीद अहमद को आईओसीएल के अधिकारियों ने ‘पेट्रो कार्ड’ का प्रतीक सौंपा।
- यूपी पुलिस की 17 हज़ार गाड़ियां इस ‘पेट्रो कार्ड’ सुविधा का फायदा ले सकेंगी।
- इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड ने फिलहाल 30 दिन तक के लिए ‘पेट्रो कार्ड’ के रुप में क्रेडिट कार्ड दिया है।
- इसके जरिये इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर इन गाड़ियों में बिना कैश के पेट्रोल और डीजल भरवाया जा सकेगा।
- हालांकि अभी यह सुविधा 1000 गाड़ियों पर लागू होगी।
- अभी यह सुविधा लखनऊ ज़िला के लिए शुरू की गई है।
- जिसे बाद में आगे अन्य जिलों के लिए बढ़ाया जाएगा।
- जल्द ही इसका फायदा पुरे उत्तरप्रदेश पुलिस महकमें की गाड़ियों को मिलेगा।