उत्तर प्रदेश की सिपाही भर्ती परीक्षा 2015 में हिस्सा लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए सरकार की तरफ से एक तोहफा दिया जा रहा है। सरकार ने पर्याप्त आवेदन न होने के कारण इस पर दुबारा भर्ती का फैसला किया है।
यह होगी प्रक्रिया :
- सरकार द्वारा 28,916 पदों के लिए 8706 अभ्यर्थियों को अपनी किस्मत आजमाने का मौका फिर से दिया जा रहा है।
- ऐसा तय किये गए पदों पर पर्याप्त अभ्यर्थी नहीं मिलने के कारण किया जा रहा है।
- उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा समान अंक पाने वाले 8706 अभ्यर्थियों को 19 सितंबर को फिर बुलवाया है।
- बोर्ड द्वारा इन सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेजों और शारीरिक मानक की जांच होगी।
- बोर्ड सचिव ने बताया कि 28916 पदों के लिए 35,562 अभ्यर्थियों को चुना गया था
यह भी पढ़े : मानवता फिर हुई शर्मशार, एंबुलेंस न मिलने पर बाइक पर लाया ससुर का शव
- परन्तु आगे की परीक्षा में उनमे से कई अभ्यर्थी असफल रहे थे।
- इस कारण बोर्ड ने 8,706 अभ्यर्थियों को बुलाने का निर्णय लिया है।
- यह पिछली बार असफल रहे अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने का सुनहरा मौका है।
- बोर्ड द्वारा आगरा, अलीगढ़, इलाहाबाद, आजमगढ़, बरेली, बस्ती, गोंडा में इनके दस्तावेजों और शारीरिक मानक की जांच की व्यवस्था की गयी है।
- इस अभ्यर्थियों का चुनाव कट ऑफ सूची के आधार पर होगा।
- सरकार द्वारा एसटी के लिए 367.67, एससी के लिए 376.67, ओबीसी के लिए 394.73, सामान्य के लिए 403.73 रखी गयी है।
यह भी पढ़े : मायावती की ‘महारैली’ विपक्षी दलों के लिए बन रही है मुसीबत!