Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊः नो एंट्री में घुसा, और पैसा देकर छूट गया ‘ट्रक’!

lucknow police accepting bribe

पुलिस वालों द्वारा घूस लेने के अब तक आपने बहुत से किस्से सुने होगे। इसके बावजूद उत्तर प्रदेश पुलिस सुधरने सुधने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी लखनऊ में टीएसआई के इशारे पर पुलिस द्वारा ट्रकों के अवैध वसूली का खेल जारी है। ताजा मामला लखनऊ के इंजीनियरिंग कालेज का है जहां, दिन के समय पैसे देकर ट्रक नो एंट्री में आराम से एंट्री कर सकते हैं। पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहें या ना रहें। लेकिन, वे रिश्वतखोरी के खेल में पूरी तरह से मुस्तैद हैं। पूरी चुस्ती-फुर्ती के साथ ये पुलिसवाले ट्रकों को दौड़ा कर रोक लेते हैं।

खास बात यह है कि पुलिस कर्मियों के पास चालान बुक नहीं है। सिपाहियों के हाथ में एक रजिस्टर देखा जा सकता है। जिसमें ट्रकों की एंट्री जा रही है। पुलिस कर्मी ट्रक चालकों का चालान काटने की बजाए, पैसा लेकर उन्हें छोड़ते हुए देखा जा सकते हैं।

ये तस्वीरें लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर मुंशी पुलिया चौराहे के पास की हैं।

[ultimate_gallery id=”30900″]

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह ये लखनऊ पुलिस के सिपाही पैसों के लिए सभी नियमों को दरकिनार कर सकते हैं। चौराहें का नजारा आप को हैरान कर सकता है। यहां पुलिस कर्मी दौड़कर ट्रक को रोकते हैं और वसूली करते हैं। ट्रक रोकने के बाद सिपाही पहले तो ट्रक चालक के पेपर मागंता है, लेकिन यह महज दिखावा है। पेपर हो या ना हों, ट्रक चालक पैसे देकर आराम से नो एंट्री में जा सकते है।

Related posts

सूरदास महोत्सव का निमंत्रण लेकर सूर स्थली पहुंची प्रख्यात नृत्यांगना गीतांजलि शर्मा

Desk
4 years ago

गाजीपुर में हो रहा ट्रॉमा सेंटर का घटिया निर्माण

Sudhir Kumar
7 years ago

लखनऊ – विद्युत कार्यालय सहायक संघ का प्रदर्शन

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version