उत्तर प्रदेश के मेरठ के नौचन्दी थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.बता दें कि मेरठ के नौचन्दी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर में छ दिन पूर्व गणपति प्रकाशक के घर हुए लाखो की डकैती का एसपी सिटी मेरठ आलोक प्रियदर्शी ने खुलासा करते हुए पुलिस ने पांच शातिर डकैत गिरफ्तार किये है. पकड़े गए इन डकैतो से पुलिस ने लूटा हुआ माल भी बरामद किया है.
हथियारों के बल पर बंधक कर कि गई थी लाखो की डकैती
- यूपी के मेरठ के नौचन्दी थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है.
- पुलिस ने शास्त्रीनगर में छ दिन पूर्व गणपति प्रकाशक के घर लाखो की डकैती करने वालों को पकड़ लिया है.
- बता दें कि आधा दर्जन बदमाशों ने प्रकाशक अभय रस्तोगी की बुजुर्ग माँ को हथियारों के बल पर बंधक बनाकर लाखो की डकैती की वारदात को अंजाम दिया था.
- यही नहीं इन बदमाशो ने टीपीनगर इलाके में भी चोरी की थी.
- शहर के पॉश इलाके में हुई डकैती और चोरी की वारदात के बाद सदर बाजारथाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया.
- पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच ने छह दिनों के अथाह प्रयास के बाद आज जीटीबी तिराहे के पास से इन बदमाशों को पकड़ा.
- बता दें कि जीटीबी तिराहे के पास पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशो को गिरफ्तार किया है
- पकड़े गए पांचो बदमाश में मेरठ के लिसाड़ी गेट के रहने वाले है.
- इन बदमाशो पर लूट और चोरी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है.
- पुलिस ने इनके कब्जे से लूटा हुआ माल और भारी मात्रा में हथियार बरामद किये है.