यूपी पुलिस (up police) की ट्विटर सेवा ने दिल्ली में अवार्ड्स की हैट्रिक लगा दी है। आज यह सम्मान यूपी पुलिस को तीसरी बार मिला है। फिक्की एवं विवेकानंद इंटरनैशनल फाउंडेशन की तरफ से up police के डॉयल 100, ट्वीटर सेवा, महिला सम्मान प्रकोष्ठ की विकल्प सेवा को (ficci) की तरफ से सम्मानित किया गया।
गृहमंत्री ने किया सम्मानित
- फिक्की एवं विवेकानंद इंटरनैशनल फाउंडेशन की तरफ से गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 3 smart police award दिए।
- इसमें विकल्प पोर्टल, महिला सम्मान प्रकोष्ठ- सुतापा सान्याल, ‘UP 100 यूपी’ के लिए एडीजी अनिल अग्रवाल को सम्मान दिया गया।
- वहीं Special Jury Award ट्विटर सेवा के लिए संजय सिंघल ( A2DGP)और राहुल श्रीवास्तव (PRO to DGP) को गृहमंत्री ने सम्मानित किया।
यूपी एसटीएफ के एएसपी कोरिया में ‘साइबर सिक्योरिटी अवार्ड’ से सम्मानित!
- अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा करने वाले यूपी एसटीएफ के एएसपी डॉ. त्रिवेणी सिंह को दक्षिण कोरिया में ‘साइबर सिक्योरिटी अवार्ड’ से सम्मानित किये गए।
- उन्हें इस अवार्ड के लिए अमेरिका की ‘वीजा इंटरनेशनल कार्ड संस्था’ ने चयनित किया।
- उन्हें यह सम्मान ‘वीजा सिक्योरिटी सम्मिट एंड लॉ इंफोर्समेंट’ की बैठक के दौरान दिया गया।
ये भी पढ़ें- यूपी पुलिस की ट्विटर सेवा देश में SM4E 2017 अवॉर्ड के लिए चयनित!
सैकड़ों अपराधी भेज चुके जेल
- सुपर कॉप डॉ. त्रिवेणी सिंह ने बताया कि, उन्होंने पिछले करीब 10 सालों में लगभग 600 से अधिक साइबर अपराधों से जुड़े मुकदमों का खुलासा करके सैकड़ों अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा है।
- डॉ. त्रिवेणी सिंह को उनके कार्यों के लिये साल 2011 में प्रेसीडेंट मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड एवं साल 2012 में डीएससीआई-नेसकॉम द्धारा साइबर कॉप ऑफ द इयर अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
- वह यूपी के कई बड़े एनकांउटर में भी शामिल रह चुके हैं, उनसे आज भी अपराधी घबराते हैं।
- उन्होंने एसटीएफ की ‘साइबर क्राइम सेल’ के सहयोग से अब तक कई कई बड़े अपराधों का भी खुलासे किये हैं।
- साथ ही कई मामलों में उन्होंने पीड़ितों की रकम भी वापस कराई है।
- साऊथ कोरिया की राजधानी सियोल में होने वाली ‘वीजा ग्लोबल सिक्योरिटी सम्मिट’ में कई देशों के प्रतिनिधि, शिक्षा क्षेत्र के प्रतिनिधि और लॉ इंफोर्समेंट एजेंसीज के प्रतिनिधि भी एकजुट हुए।
- कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिनिधि ने टेक्नोलॉजी के जरिए साइबर क्राइम से सुरक्षा के उपायों पर अपनी राय रखी।
- एससपी को यूएस वीजा संस्था ने साइबर अपराधों से जुड़े मामलों में उन्हें चयनित किया गया।
ये भी पढ़ें- एसटीएफ के एएसपी डॉ. त्रिवेणी सिंह कोरिया में होंगे सम्मानित!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें