[nextpage title=”meerut police goodwork” ]
वैसे भी यूपी पुलिस के अनेक चर्चित किस्से आप ने सुने ही होंगे। लेकिन जब एक अभियुक्त ने पुलिस के कारनामें उजागर किये तो हड़कंप मच गया। हलाकि मीडिया कर्मियों के होने की बजह से पुलिस कुछ बोल नहीं पाई। इस अभियुक्त ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
अगले पेज पर देखिये वीडियो के साथ पूरी खबर:
[/nextpage]
[nextpage title=”meerut police goodwork” ]
यह है पूरा मामला
https://www.youtube.com/watch?v=RhrO3oAASbQ&feature=youtu.be
- उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मवाना थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में दो अभियुक्तों को पकड़कर तीन चोरी की बाइक बरामद की।
- इसका खुलासा एसपी देहात श्रवण कुमार ने शनिवार को किया।
- लेकिन खुलासे के समय उस वक्त हड़कम्प मच गया जब आरोपी ने खुलासे में अपनी जुबान खोलकर पुलिस के कारनामे उजागर कर दिए।
- अभियुक्त ने मीडिया के सामने बताया कि वह दिल्ली से घर आ रहा था।
- रास्ते में पुलिस ने रोक लिया। थाने में पूछताछ कर छोड़ने की बात कही।
- लेकिन पुलिस ने 3 दिन से थाने में बैठा रखा था।
- आरोप है कि पुलिस लगातार उसे टॉर्चर कर रही थी।
- आरोप है कि दो सिपाही शराब के नशे में उसे रात के दो बजे थर्ड डिग्री टार्चर करते थे।
- इन वर्दीधारियों ने अभियुक्त की उंगली तोड़ने के साथ उसके नाखून तक उखाड़ने की कोशिश की।
- अभियुक्त खुद को बेगुनाह बता रहा था। अभियुक्त ने यह आरोप एसपी देहात की मौजूदगी में लगाये।
- लेकिन एसपी देहात बगले झांकने लगे।
- अब सवाल उठता है कि क्या पुलिसवाले मीडिया में चमके के लिये ही ऐसे फर्जी खुलासे करते हैं।
[/nextpage]