उत्तरप्रदेश पुलिस इस समय बेकाबू हो गई है। बुधवार को बर्बरता पूर्वक हुए लाठीचार्ज में शिक्षक की मौत का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि राजधानी के गुडंबा इलाके में पुलिस की फिर गुंडई सामने आयी। यहां अतिक्रमण हटाने के नाम पर पुलिसकर्मियों ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को लात मारकर गिरा दिया और कुछ को जबरन पंचर कर दिया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के इस रवैये के खिलाफ हंगामा काटा। इस अभियान के तहत पुलिसवाले ही नियमों की धज्जियां उड़ाते दिखे। नीली बत्ती लगी कार चलाने वाले यह सरकारी आदमी बिना सीट बेल्ट के फर्राटे भरते दिखे। इनके खिलाफ किसी पुलिसकर्मी ने कार्रवाई नहीं की लेकिन आम जनता की गाड़ियां जरूर थाना प्रभारी गुडंबा भानू प्रताप सिंह ने तोड़वा और पंचर करवा दीं। इससे लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला।
देखिये गुंडई की तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”34693″]
यह था पूरा मामला
- जानकारी के मुताबिक, 8 दिसंबर से गुडंबा के स्पोर्ट्स कॉलेज में जूनियर हॉकी विश्व कप की शुरुआत होनी थी।
- इसके लिए उद्घाटन करने राज्यपाल आने वाले थे। अक्सर अंधी बनी पुलिस को गुरुवार को होश आया तो चल दिए अतिक्रमण हटाने।
- गुरुवार सुबह इंस्पेक्टर गुडंबा भानू प्रताप सिंह भारी फोर्स के साथ टेढ़ी पुलिया चौराहे पहुंच गए।
- साइकिल ट्रैक के आस-पास खड़ी दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ शुरू करवा दी।
- इस दौरान गुडंबा पुलिस के सिपाहियों ने भरे चौराहा पर नंगानाच करते हुए दर्जनों गाड़ियों को पंचर किया और लातो से मार मारकर गिरा दिया।
- इस दौरान गाड़ी के मालिकों ने गुडंबा इंस्पेक्टर से मिन्नतें भी की और गाड़ी हटाने की बात करने लगे लेकिन इंस्पेक्टर ने भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए एक दो लोगो को थप्पड़ भी जड़ दिए।
- गुडंबा पुलिस की इस करतूत को जिसने भी देखा वो गुडंबा पुलिस की करतूत पर शर्मसार नजर आया।