भले ही भाजपा और यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी एवं डीजीपी सुलखान सिंह ने उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को सुधारने के लिए पदभार ग्रहण करते समय तमाम वादे किये हों लेकिन उनके इन वादों को कुछ दागी वर्दीधारी ही तार-तार करने पर लगे हैं।
- ताजा मामला विभूतिखंड थाने का है यहां एक दरोगा द्वारा दो साल से एक महिला को बंधक बनाकर बलात्कार किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।
- आरोप है कि विरोध करने पर यह दरोगा महिला को नशीली दवाएं खिला रहा है।
- पीड़ित महिला के माता-पिता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन उन्हें हर जगह अधिकारी दुत्कार कर भगा दे रहे हैं।
- पीड़ित परिवार को जिला प्रशासन से एसएसपी की चौखट पर भी न्याय नसीब नहीं हो रहा है।
मजदूर की पत्नी पर आया दरोगा का दिल
- जानकारी के मुताबिक, आरोपी दरोगा चंद्रिका प्रसाद कनौजिया श्रावस्ती जिले का रहने वाला है।
- उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है जबकि परिवार में बेटा-बहू और पोती है।
- दरोगा वर्तमान समय में विभूतिखंड थाने में तैनात है।
- पीड़ित परिवार बहराइच जिले का रहने वाला है उसकी मानें तो, दरोगा की ससुराल लालगंज में है।
- श्रावस्ती जिले के गिलौला थाने में आने वाला यह गांव अब बहराइच जिले के देहात कोतवाली में आ गया है।
- इस बदनसीब महिला की शादी एक मजदूर से हुई तो इस दरोगा का दिल उस महिला पर आ गया।
- इसके बाद आरोपी दरोगा ने परिवार को डरा धमकाकर अपने घर में बंधक बना लिया आरोप है कि तब से वह लगातार महिला का यौन शोषण कर रहा है।
डर के मारे दो साल बाद खोला पति ने मुंह
- पति-पत्नी के बीच के रिश्ते में आया वर्दीधारी ने दोनों की जिंदगी तबाह करके रख दी है।
- महिला के माता-पिता और पति यह दर्द अपने सीने में दो वर्षों से दबा के रखा है।
- इसका कारण यह कि दरोगा पूरे परिवार को ए दिन धमकाता है कि सभी को फर्जी केस में फंसाकर जेल भेज दूंगा।
- इस डर के मारे पीड़ित जुबान नहीं खोल पा रहे थे।
- लेकिन जब दर्द सहना बर्दास्त से बाहर हो गया और बहराइच पुलिस से मदद नहीं मिली तो पीड़ित राजधानी पहुंचे और एसएसपी से मिलने गए पर वहां भी निराशा ही हाथ लगी।
योगी दरबार में भी नहीं मिला न्याय
- बेटी को दरोगा के बंधन से मुक्त कराने के लिए जब पीड़िता के बूढ़े माता-पिता सीएम आदित्यनाथ योगी के दरबार में पहुंचे तो वहां से भी उनको निराशा ही हाथ लगी।
- पीड़ितों ने बताया कि जनता दरबार में अधिकारियों ने सिर्फ प्रार्थनापत्र लेकर सिर्फ उन्हें आश्वासन ही दिया।
- इतना ही नहीं पीड़ित डीजीपी कार्यालय के भी चक्कर काट चुका है परन्तु उसे सिर्फ कोरा आश्वासन ही मिल रहा है।
- उधर दबंग दरोगा पूरे परिवार को धमका रहा है इससे परिवार दहशत में है।
- यहां तक कि दो साल से पुलिस हाथ पर हाथ धर के बैठी है और महिला को बंधन से नहीं छुड़ा पाई है।
महिला को देह व्यापर में फंसाने की धमकी
- पीड़ित परिवार ने बताया कि दरोगा अब बेटी को भूल जाने की बात कहता है।
- आरोप है कि यह दबंग दरोगा बंधक बनी महिला को भी देह व्यापार में फंसाने की धमकी दे रहा है।
- आरोप है कि दरोगा रोजाना उसके साथ बलात्कार करता है और विरोध करने पर उसे नशीली दवाएं खिलाकर बेहोश कर देता है।
- परिजनों का कहना है कि दरोगा की इस करतूत के बारे में जब उसने दरोगा के बेटे को बताई तो वह भी बाप के समर्थन में आकर बोला कि पिता सही कर रहे हैं।
खूबसूरत होने के चलते घर महिला को भगा लाया दरोगा
- महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी काफी खूबसूरत है।
- उसकी खूबसूरती ही जी का जंजाल बन गई है जो अब पूरे परिवार के लिए नरक बनी हुई है।
- आरोप है कि गांव में यह दरोगा एक मामले में सुलह कराने के लिए गया था लेकिन उसकी पत्नी को भगा लाया।
- पुलिस कार्रवाई करने का मन बनाती है तो दरोगा दवाब डलवाकर मामले को रफा दफा करवा देता है।
- अब देखना यह होगा कि पीड़ित परिवार को क्या पुलिस से न्याय मिल पायेगा कि नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- इस पूरे मामले में डीआईजी रेंज लखनऊ प्रवीण कुमार ने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है।
- इसकी जांच के लिए महिला सब इंस्पेक्टर को आदेश दिए गए हैं।
- महिला दरोगा जब कथित बंधक महिला का वीडियो वयान दर्ज कर लेगी उसके बाद ही हकीकत क्या है इसके बारे में कुछ कहा जा सकता है।
- हालांकि डीआईजी ने कहा कि उनकी जानकारी में यह भी आया है कि महिला ने बहराइच में कई लोगों के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज करवा रखा है।
- फिलहाल जांच में सब स्पष्ट होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी और तभी इस मामले में कुछ बोलना सही रहेगा।
- उन्होंने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी होगा उसे सजा मिलेगी।
https://youtu.be/AW85Yqtf_Z8
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2 years
#bandhak banakar rape
#cartoon
#chandrika prasad Kanaujia
#daroga mahila se kar raha rape
#drug
#hostage
#Making a mortgage
#rape
#raping women from
#up police cop
#up police cop raped to woman in lucknow
#vibhutikhand thana
#Video
#Woman
#दरोगा
#नशीली दवा
#बंधक बनाकर
#बलात्कार
#महिला
#वीडियो
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.