यूपी में बढ़ रहे महिला अपराध और घरेलू हिंसा की घटनाओं को रोकने और इनके प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए यूपी पुलिस पहली बार ‘अस्तित्व’ (astitv ka sawal) नाम से विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. यूपी पुलिस ने महिलाओं के अस्तित्व और सम्मान को बचाने और लोगों को जागरूक करने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया है.
#लखनऊ : @up100 के कार्यक्रम अस्तित्व में महिलाओं पर होने वाले घरेलू हिंसा, यौन शोषण और मानव तस्करी जैसे मुद्दों को उठाया गया. @Uppolice pic.twitter.com/zXLlW3NsCD
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 9, 2017
https://youtu.be/yktDEIzc3mc
आप भी पूछ सकते हैं सवाल:
- इस कार्यक्रम का शुभारम्भ यूपी डीजीपी सुलखान सिंह ने किया.
- कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं को आमंत्रित किया गया है.
- इस कार्यक्रम का आयोजन डॉयल 100 के सभागार में किया जा रहा है.
- कार्यक्रम में महिलाएं घरेलू हिंसा, यौन शोषण और मानव तस्करी जैसे गंभीर मुद्दों को उठाएंगी.
- साथ ही इस कार्यक्रम में देशभर से आए बुद्धिजीवी महिलाओं की सुरक्षा के प्रति अपने विचार रखेंगे.
- वहीं पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी सवाल आमंत्रित किये हैं.
- लोग अपने सवाल @UPPolice पर ट्वीट कर सकते हैं.
- इसके लिए पुलिस ने हैश टैग #astitvkasawal पर भी सवाल आमंत्रित किये हैं.
#लखनऊ : अस्तित्व में सोशल मीडिया पर महिलाओं की फोटो अपलोड कर उनका उत्पीड़न करना आदि मुद्दे भी उठे. #astitvkasawal @up100 @Uppolice pic.twitter.com/UbCQyZAzsM
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) September 9, 2017
जागरूक करना प्राथमिकता
- अस्तित्व कार्यक्रम का उद्देश्य केवल महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों पर समाज के विभिन्न वर्ग से चर्चा कर इस पर रोकथाम लगाना है
- उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में हर क्षेत्र के लोग अपने सवाल जबाव करेंगे.
- इससे महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा कुछ हद तक रुकेगी और लोग जागरूक होंगे.
- वहीं, एएसपी वीमेन पॉवर लाइन अजय मिश्रा ने बताया कि महिलाओं के अस्तित्व को बचाए और सुरक्षित रखने के यूपी पुलिस की ओर से इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
- कार्यक्रम में पत्रकारिता क्षेत्र, समाजसेवी और एनजीओ के लोग अपने विचार रखेंगे जिन्हें यूपी पुलिस निस्तारण के लिए हल निकलेगी.