राजधानी के महानगर इलाके में गुरुवार को डॉ. जयदीप सरकार की घर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, लेकिन मामले में घर वालों ने लीपापोती करके हत्या को आत्महत्या दर्शाने में लगे रहे।
- जब पोस्टमार्टम रिर्पोट आई तब उनका झुठ उजागर हुआ।
- इसी कारण पुलिस के निशाने पर कई पुलिस वाले हैं।
- इसी क्रम में शनिवार को पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में घटना क्रम का नाट्य रूपान्तरण किया गया।
- जिससे पुलिस को कई सुबुत हाथ लगे। इतना ही नहीं पुलिस कई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
- पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा।
- इन सब बिन्दूओं पर जांच करते हुए एसपी ट्रान्सगोमती दुर्गेस कुमार ने बताया कि कई लोग संदेह के घेरे में है, जिसपर पुलिस जांच कर रही है जल्द ही आरोपी पुलिस के गिरफ्तार में होंगे।
रिकन्स्ट्रक्शन आॅफ सीन आॅफ क्राइम’ की एक्सरसाइज
- बता दें कि एक गोली बाएं कान के ऊपर मारी गई, जो दाएं कान के ऊपर से बाहर निकल गई, जबकि रिवाल्वर सटाकर दूसरी गोली माथे के लगभग बीचों-बीच मारी गई थी।
- यह गोली पोस्टमॉर्टम के दौरान डॉक्टरों को सिर में ही मिली है।
- देर रात हुए पोस्टमॉर्टम के बाद घरवालों की वह बात गलत साबित हुई जिसमें उन्होंने सुसाइड की बात कही थी।
- एक्सपर्ट बताते है कि सुसाइड करने वाला कभी भी खुद को सिर और माथे जैसे जगहों पर दो गोली मार ही नहीं सकता।
- एसपी ट्रांस गोमती दुर्गेश कुमार के अनुसार अभी पीएम रिपोर्ट उन्हें मिली नहीं है।
- शाम तक रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- फिलहाल फारेंसिक टीम ने भी साक्ष्या जुटाए है जो केस की गुत्थी सुलझाने में अहम रोल निभाएंगे।
- इसके अलावा उनके पास से मिले सुसाइड नोट, रिवाल्वर की भी जांच कराई जाएगी।
- पुलिस अधिकारियों के द्वारा फाॅरेन्सिक साइन्स लेबोरेटरी के हैण्डराइटिंग एक्सपर्ट, बैलेस्टिक एक्सपर्ट व मेडिको लीगल एक्सपर्ट के साथ ‘रिकन्स्ट्रक्शन आॅफ सीन आॅफ क्राइम’ की एक्सरसाइज की गयी।
- उक्त प्रक्रिया में गोली चलनें की दिशा, स्थान व मृतक की स्थिति इत्यादि का वैज्ञानिक परीक्षण किया गया।
- जांच के अनुक्रम में घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट व लाइसेन्सी रिवाल्वर फाॅरेन्सिक साइन्स लेबोरेटरी के हैण्डराईटिंग एक्सपर्ट व बैलेस्टिक एक्सपर्ट से जांच हेतु एफएसएल भेजा गया।
- मृतक के परिजनों द्वारा मृतक के द्वारा आत्महत्या कर लेनें के सम्बन्ध में थाना महानगर में तहरीर दी गयी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें