दुनिया को कानून सिखाने वाली यूपी पुलिस को फेसबुक कानून सिखा रहा है। इसलिये यूपी पुलिस ने चिट्ठी वार शुरू कर दिया है। यूपी पुलिस अपने फेकबुक अकाउंट को वेरीफाई करवाने के लिए चार बार चिट्ठी लिख चुका है और पांचवीं चिट्ठी भेजने की तैयारी की जा रही है, लेकिन फेसबुक उसे रिजेक्ट कर दे रहा है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या यूपी पुलिस नियमों को ताक पर रखकर अकाउंट को वेरीफाई करवा रही है? या फिर कागजों में कमी होने के कारण फेसबुक इसे वेरीफाई नहीं कर रहा है? अब देखना यह होगा कि यूपी पुलिस का फेसबुक अकाउंट वेरीफाई हो पाता है या नहीं।
यह है पूरा मामला
- वर्तमान समय में यूपी पुलिस फेसबुक पर uppolicepr के नाम से पेज पर काम कर रही है।
- लेकिन मजे की बात यह है कि इस पेज को इतने हाईटेक जमाने में पिछले 24 नवंबर 2016 से अपडेट नहीं किया गया है।
- फेसबुक पर एक विपिन तोमर नाम के युवक ने up.police के नाम से पेज रजिस्टर कर रखा है।
- एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पुलिस विभाग इस युवक के आगे पेज देने के लिए गिड़गिड़ा रहा है।
- लेकिन विपिन इसे देने को तैयार नहीं है। पेज को वेरीफाई करवाने और पेज के लिए यूपी पुलिस चार बार फेसबुक को चिट्ठी लिख चुका है।
- लेकिन चिठ्ठी को फेसबुक रिजेक्ट कर देता है।
- अब देखना होगा कि क्या यूपी पुलिस मिन्नतें मांगकर या गिड़ गिड़ाकर पेज ले पायेगी? यह आने वाला वक्त बतायेगा।