Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अब यूपी पुलिस के डिजिटल मित्र होंगे एनआरआई, डीजीपी ने लांच किया NRI हैंडल

सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सक्रिय और सबसे तेज रिस्पॉन्स देने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनआरआई को अपना डिजिटल मित्र बनाते हुए मंगलवार को NRI के लिए ट्विटर हैंडल @UPPolNRI शुरू कर दिया। इसकी शुरुआत यूपी पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) ओम प्रकाश सिंह ने पुलिस हेडक्वॉर्टर से की। इस दौरान डीजीपी के साथ पुलिस के अधिकारी और यूपी की महिला एनआरआई भी मौजूद रही।

1,27,652 ट्वीट्स पर कार्रवाई कर निस्तारण कर चुकी पुलिस

डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा सितंबर 2016 से ट्विटर के एक विशेष सॉफ्टवेयर ट्विटर सेवा का संचालन किया जा रहा है। यह सॉफ्टवेयर उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा ही प्रत्येक जिलों एवं इकाइयों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। सितंबर 2016 से 30 अप्रैल 2018 तक यूपी पुलिस के हैंडल पर अब तक कुल 561460 ट्वीट प्राप्त हुए। इनमें से कुल 127652 ट्वीट्स कार्रवाई योग्य पाए जाने पर उनको संबंधित जनपद भेज कर निस्तारण किया कराया जा चुका है।

डीजीपी ने बताया कि @Uppolice हैंडल के त्वरित रिस्पॉन्स के कारण विदेशों से भी अक्सर भारतीय मूल के लोगों द्वारा ट्विट्स प्राप्त किया जाता रहा है। जिसका संज्ञान लेकर उसके द्वारा उनकी समस्याओं का निस्तारण कराया जाता है। भारतीय मूल के विदेश में निवास करने वाले नागरिकों द्वारा किए जाने वाले ट्वीट की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है।

डीजीपी ने लिए ये दो महत्वपूर्ण निर्णय

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह द्वारा विदेशों में रह रहे भारतीय मूल के नागरिकों की सुविधा के लिए दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए। इनमें प्रवासी भारतीयों के लिए एक अलग ट्विटर हैंडल लॉन्च किया गया। इसके अलावा प्रत्येक देश जहां उत्तर प्रदेश के लोग अधिक संख्या में निवास करते हैं, वहां एक स्थानीय कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया जाएगा। अब विश्व के किसी भी देश में अप्रवासी भारतीय उत्तर प्रदेश पुलिस से संबंधित किसी भी समस्या के लिए ट्वीट्स कर सकते हैं। डीजीपी ने कहा कि विदेश एवं देश में समय के ध्यान में रखते हुए ट्विटर सेवा 24 घंटे का रहेगा। प्रत्येक देश में कोऑर्डिनेटर नियुक्त किया जाएगा।

कुछ दिनों पहले UK के लिए कोऑर्डिनेटर हो चुकी नियुक्त

डीजीपी ने कहा कि अभी पिछले महीने लंदन में रहने वाली यूपी की महिला एनआरआई सुप्रिया ब्रॉडबंट को लंदन में यूपी पुलिस का को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है। सुप्रिया ने अपने पति हेल्थ केयर विशेषज्ञ मैक्स ब्रॉडबेंट ने डीजीपी ओपी सिंह से इस संबंध में मुलाकात भी की थी। उन्होंने एनआरआई की मदद के लिए अलग ट्विटर हैंडल बनाने की मांग की। डीजीपी ने ऐसे देशों के लिए ट्विटर हैंडल बनाने का फैसला लिया था, जहां यूपी के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं।

जल्द ही अन्य देशों में बनाये जायेंगे अलग-अलग ट्विटर हैंडल

डीजीपी ने कहा कि जल्द यूएस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा जैसे देशों में रहने वाले यूपी के लोगों के लिए अलग-अलग ट्विटर हैंडल बनाए जाएंगे। इस संबंध में डीजीपी के जनसंपर्क अधिकारी एएसपी राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी पुलिस ट्विटर सेवा में आने वाली शिकायतों के विश्लेषण के लिए सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करवाने जा रही है। इससे यह पता चल सकेगा कि किस इलाके से किस तरह की शिकायतें सबसे ज्यादा आ रही हैं। महिला अपराध, पुलिस के खराब व्यवहार, एफआईआर न दर्ज करने की शिकायतें कहां से सबसे ज्यादा हैं। इस संबंध में वह ट्विटर के अधिकारियों से जल्द मिलेंगे।

ये भी पढ़ें- बांदा: पूर्व डीजीपी के चाचा के घर डकैती, बुजुर्ग महिला को घायल कर लाखों की लूट

ये भी पढ़ें- बीच रास्ते से दुबई लौटा एयर इंडिया का विमान, चार घंटे परेशान रहे यात्री

ये भी पढ़ें- पुलिस की वर्दी में आये और एक करोड़ का लालच दिया, 10 लाख लेकर चलते बने ठग

ये भी पढ़ें- ग्राम प्रधान ने सफाई कर्मचारी का गला दबाकर काट ली नाक

ये भी पढ़ें- मिशन 2019: कैराना-नूरपुर पर बनी रणनीति, 27 को पीएम का यूपी दौरा

ये भी पढ़ें- ठाकुर और पिछड़ा वोट हासिल करने के लिए सीएम योगी और केशव एक साथ

ये भी पढ़ें- अमेठी: तमंचे की नोक पर जंगल में बंधक बनाकर किशोरी से गैंगरेप

ये भी पढ़ें- लखनऊ: बंथरा में तालाब में डूबकर दो मासूम बच्चों की मौत

ये भी पढ़ें- फतेहपुर पुलिस ने 15 साल बाद 20 हजार के इनामी मुर्दे को गिरफ्तार किया

ये भी पढ़ें- फर्रुखाबाद: जल सत्याग्रह कर रहे पूर्व सैनिक के साथ पुलिस ने की अभद्रता

ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के सात शहरों में वायु प्रदूषण के कारण समयपूर्व मृत्यु दर में बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें- काकोरी पुलिस पर लाठीचार्ज के विरोध में पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

ये भी पढ़ें- सरकार अपराधियों के साथ, हवालात में आम आदमी- रिहाई मंच

ये भी पढ़ें- अगर हमारी सरकार बनी तो रेप करने वाले का हाथ कटवा दूंगा- अरविंद राजभर

Related posts

ग़ाज़ीपुर। दुस्साहस, पूर्व प्रधान की चाकू से गोदकर हत्‍या

Desk Reporter
4 years ago

ये है 214 साल पुरानी उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी!

Deepti Chaurasia
7 years ago

फैजाबाद: अयोध्या कला महोत्सव का हुआ भव्य समापन

Shivani Awasthi
6 years ago
Exit mobile version