इंडो नेपाल बॉर्डर पर चकिया रेंज के घने जंगल में रुपईडीहा पुलिस ने छह बाइकों के साथ ऑटोलिफ्टर गैंग के तीन गुर्गो को धर दबोचा है। इन्हें जेल भेज दिया गया है। एसपी सालिक राम वर्मा ने बताया कि जिले की पुलिस ने थाना क्षेत्रों में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रखा है।
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी :
- इसी के तहत रुपईडीहा थानाध्यक्ष छोटक यादव टीम के साथ रुपईडीहा कस्बा में विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग कर रहे थे।
- रेलवे स्टेशन के निकट चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली
- कि कुछ लोग चोरी के मोटरसाइकिल के साथ चकिया जंगल में मौजूद हैं।
- सभी चोरी की बाइकों को नेपाल ले जाने की फिराक में थे।
- इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष रुपईडीहा मय हमराही के चकिया रेंज के जंगल में गए।
- यहां पर दबिश देकर तीन अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया गया है।
- जिनके पास से छह अदद् चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी।
- गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रुपईडीहा में अभियुक्तगणों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
- पकड़े चोरों की पहचान सोनू पुत्र विनोद कुमार निवासी नरैनापुर।
- नसीम उर्फ घुरहू पुत्र मोहम्मद इदरीश पुरानी बाजार बाबागंज निवासी
- तथा विनोद विश्वकर्मा पुत्र विद्याराम निवासी विशनापुरए के रूप में हुई है।
- पुलिस अधीक्षक ने इन्हें गिरफ्तार करने वाली टीम को पांच हजार का पुरूस्कार देने की बात कही है ।