देशभर में चर्चा का विषय बने बुलंदशहर गैंगरेप मामले में आज सुनवाई करते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपियों को दस दिन की पुलिस रिमांड पर जेल भेज दिया है। आरोपियों की पेशी के कारण पीड़ीत मां-बेटी को बयान के लिए कोर्ट में पेश नहीं किया गया।
- गैंगरेप मामले में जेल में बंद दो आरोपियों जबर सिंह और सावेज को रिमांड पर लेने के लिए आज कोर्ट में पेश किया गया था।
- जहां कोर्ट ने इन्हें दस दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया है।
- दूसरी तरफ पीड़ीत मा-बेटी को बयान के लिये कोर्ट नहीं लाया गया।
- माना जा रहा है कि आरोपियों की पेशी के कारण पीड़ित को बयान के लिए नहीं लाया गया।
- हालांकि सरकारी वकील का कहना है कि पुलिस ने मां-बेटी के बयान के लिए कोई प्रार्थना पत्र नहीं दाखिल किया है।
बुलंदशहरः झलका पीड़िता का दर्द, पुलिस प्रशासन पर निकाला गुस्सा
पुलिस ने दो आरोपियों को कोर्ट में पेश कियाः
- पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच बुलंदशहर गैंगरेप कांड के दो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।
- बताया जा रहा है कि पुलिस ने दोनों आरोपियों की रिमांड के लिए अर्जी लगाई है।
- दोनों आरोपियों को जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच सीधे कोर्ट लाया गया।
- इस दौरान कचहरी में भी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए थे।
- पुलिस करीब सवा बारह बजे गैंग रेप के आरोपी शाहबेज और जबर सिंह को कड़ी सुरक्षा में लेकर कोर्ट पहुंची।
बुलंदशहर गैंगरेपः हर मोर्चे पर नाकाम पुलिस, 100 नंबर पर नहीं उठा फोन!
- 29 जुलाई की रात बुलंदशहर में नेशनल हाइवे पर जो अमानवीय घटना हुई।
- उससे भारत, विशेषकर उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भयावह चिंता पैदा होती है।
- बुलंदशहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर बदमाशों ने परिवार को रोक लिया तथा सभी को बंधक बनाकर मां और 14 वर्षीया नाबालिग बेटी के साथ गैंगरेप किया गया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें