[nextpage title=”Thakurganj Police” ]

राजधानी लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में पुलिस टीम ने छापेमारी कर एक प्रतिष्ठित गुटखा, पान मसाला कंपनी के नाम से नकली माल तैयार कर मार्केट में खपाने वाले गैंग का भांडाफोड करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

इस दौरान दौरान यूपी पुलिस का एक अलग की चेहरा देखने को मिला। पुलिस नकली पान मसाला बनाने वाले इन आरोपियों को एक टैम्पों से थाने लेकर गई। यूपी पुलिस का दृश्य अपने आप में बड़े मायने रखता है।

जहां एक तरफ पुलिस को हाईटेक करने के बड़े-बड़े दावे किये जाते हो, वहां यह तस्वीर चौंकाने वाली है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 2 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में राज्यव्यापी डॉयल 100 परियोजना का शुभारंभ करने वाले हैं, ऐसे में यूपी पुलिस की यह तस्वीर कई बड़े सवाल खड़े करती है और सरकार के दावों की पोल रही है।

अगले पेज पर जाने पुलिस की सच्चाईः

[/nextpage]

[nextpage title=”Thakurganj Police2″ ]

यह तस्वीर आपको सोचने पर मजबूर कर सकती है। राजधानी में पुलिसिंग का यह हाल है, तो अन्य जगहों पर आप खुद ही अनुमान लगा लें। 

Thakurganj Police

क्या है पूरा मामलाः

  • ठाकुरगंज पुलिस ने इलाके के आजादनगर और बरौरा में छापेमारी कर नकली पान मसाला बनाने की दो अवैध फैक्‍ट्री पकड़ी।
  • ठाकुरगंज पुलिस को इलाके में दो जगहों पर नकली पान मसाला बनाने की फैक्‍ट्री की सूचना मिली। जिसके बाद कार्रवाई में छह लोगों को गिरफ्तार करके दो मशीनों को जब्‍त कर लिया गया है।
  • पुलिस टीम ने नकली पान मसाला बनाने वाली फैक्ट्री से करीब 20 लाख रूपये का नकली समान और 60 हजार रूपये नकद बरामद किया है।
  • इलाके में नौ और अवैध फैक्ट्रियों की जानकारी पुलिस को मिली है। जिन्‍हें चिन्‍हि‍त करके उन पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में पुलिस लग गई है।

Thakurganj Police

  • पुलिस ने बताया कि दोनों ही जगहों पर कमला पसंद और रायल नाम के पान मसालों का नकली माल भारी मात्रा बरामद किया गया।
  • ठाकुर गंज थाना प्रभारी समर बहादुर यादव का कहना है कि असली कमला पसंद और रायल पान मसाला की कंपनियों के मालिकों को थाने पर बुलाया गया।
  • उन लोगों ने बताया कि एक फैक्‍ट्री को चलाने पर एक महीने में सरकार को बतौर राजस्‍व 12 लाख रुपये देने पड़ते हैं।
  • इन नकली पान मसाला बनाने वाली अवैध फैक्ट्रियों से ना सिर्फ असली फैक्‍ट्री मालिकों को नुकसान हो रहा था, राज्‍य सरकार को भी राजस्‍व की हानि हो रही थी।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें