[nextpage title=”up elections 2017 ” ]

विधान सभा चुनाव 2017 में पुलिस की सक्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यूपी के हाथरस जिले में पुलिस ने कार्रवाई के चलते एक मृत अपराधी को पाबंद कर दिया और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस पहुंच गई।

अगले पेज पर खबर के साथ देखिये वीडियो:

[/nextpage]

[nextpage title=”up elections 2017 ” ]

यह है मामला

https://www.youtube.com/watch?v=7pDxRvC39hk&feature=youtu.be

  • आपको बता दे कि जब थाना कोतवाली ​सासनी पुलिस तामील करने हिस्टीशीटर सुरेशचंद्र के घर ​पहुंची।
  • तो उस​की मृत्यु के बारे में जानकारी होने पर ​सासनी कोतवाली पुलिस ​उल्टे पांव लौट आई।
  • ​ ​गांव सुसायत कलां निवासी सुरेश चंद्र पुत्र धनसिंह की मौत 11 सितंबर 2013​ में हो गई थी।
  • मगर पुलिस इस बात से बे-खबर रही और सुरेश चंद्र के खिलाफ 107/16 की कार्रवाई कर पाबंद कर दिया।
  • मगर जब पुलिस तामील करने पहुंची तो परिजनों से सुरेश चंद्र की मौत की जानकारी हुई।
  • तामील करने गये पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई।
  • आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने मृतक ​​सुरेशचंद्र का मृत्यु प्रमाण पत्र हासिल किया और अपनी रिपोर्ट लगाकर अग्रिम अधिकारियों को पेश की।
  • उधर परिजनों में भी बेचैनी हो गई कि मौत के बाद पुलिस कार्रवाई क्यों ​कर रही है।
  • फिलहाल पुलिस को अपने किये का पछतावा है। इस कार्रवाई से पुलिस की करवाई की पोल तो जरूर खुल गई है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें