उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान अगले महीने में होने हैं. आगामी चुनाव के चलते प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू है. लेकिन प्रदेश के नेता हो या कार्यकर्ता आचार संहिता का ज्ञान होने के बावजूद इनकी अवहेलना करने से बाज़ नही आते हैं. ताज़ा मामला मऊ जिले का है जहाँ सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के जौनपुर के जिला अध्यक्ष बृजराज राजभर द्वारा 255700 रूपये का नगद परिवहन अपने आप में एक सवालिया निशान खड़ा करता है.
चेकिंग के दौरान जप्त किये गए रूपए
- यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश भर में आचार संहिता लागु है.
- लेकिन आचार संहिता का पूरा ज्ञान होने के बावजूद पार्टी नेता और कार्यकर्ता इनकी अवहेलना करने से बाज़ नही आते हैं.
- मऊ जिले में आज उड़नदस्ते ने चेकिग के दौरान सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के जौनपुर के जिला अध्यक्ष बृजराज राजभर की फार्चुनर गाडी से 2 लाख 55 हजार 700 रूपये जप्त किये हैं.
- बता दें कि मऊ जनपद में पहली बार राजनीतिक पार्टी से रूपये बरामद हुये हैं.
- उड़नदस्ता के प्रभारी अधिकारी डॉ . आशुतोष ने बताया कि इस बिन्दु पर भी जाच की जा रही है की आज रसडा जिला बलिया में इस पार्टी की बैठक थी.ऐसे में कही ये रूपये बाटने के लिए तो नहीं ले जा रहे थे.
- बता दें कि चेकिंग के दौरान सुहेल देव भारतीय समाज पार्टी के नेता बृजराज राजभर मौके पर कोइ भी कागजात नहीं दिखा पाये.
ये भी पढ़िए : वीडियो: भाजपा पूर्वांचल में इस पार्टी के साथ मिलकर लड़ेगी चुनाव!