उत्तर प्रदेश में आगामी चुनाव कि तिथियाँ घोषित होने के साथ ही प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई थी. आगामी चुनाव और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग काफी सख्ती बरत रहा है. आगामी चुनाव को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस द्वारा लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इन अभियानों में अब तक उड़नदस्ता, पुलिस टीम एवं आयकर विभागों द्वारा लागातार कार्रवाई की जा रही है.जिसमे अभी तक बड़ी सफल हासिल हुई है.बता दें कि उड़नदस्ता, पुलिस टीम एवं आयकर विभागों की कार्रवाई में अब तक कुल 87.32 करोड़ रूपये सीज किये जा चुके हैं.

726 मामलों में कराई जा चुकी है FIR

  • यूपी में आगामी चुनाव और आचार संहिता को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस विभाग काफी सख्त दिखाई दिया.
  • बता दें कि राजधानी लखनऊ में उड़नदस्ता, पुलिस टीम एवं आयकर विभागों द्वारा की कई कार्रवाई में अब तक कुल 87.32 करोड़ रूपये सीज किये जा चुके हैं.
  • यही नही अब तक कुल 23.76 लाख वॉल राइटिंग, पोस्टर, बैनर्स आदि विरूपण के 726 मामलों में एफ0आई0आर0 करायी गयी है.
  • इसके साथ ही लाल, नीली बत्ती, झण्डे एवं लाउडस्पीकर के विरूद्ध भी अभियान चलाये गये
  • जिनके अन्तर्गत 29,604 प्रकरणों में कार्यवाही की गई है और 1356 लोगो के विरूद्ध एफ0आई0आर भी दर्ज कराइ गई है.
  • चेकिंग अभियान के दौरान उड़नदस्ता और पुलिस टीम द्वारा 19.15 करोड़ रूपये कीमत की 754163  बल्क ली0 मदिरा भी जब्त कि गई है.
  • चुनाव में सुरक्षा के मद्देनज़र अब तक 769279 लाइसेन्सी हथियार जमा कराये गए हैं
  • जब कि 640 असलहों के लाइसेन्स भी निरस्त किये गए हैं.
  • इन सब के अलावा पुलिस द्वारा आई0पी0सी0 की धारा 107 व 116 के तहत कुल 26.23 लाख व्यक्तियों को पाबन्द किया गया है.
  • जब कि 15286 लोगों के विरूद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें