उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा कस्बे में एक होटल व्यवसायी को एसओजी की टीम ने शुक्रवार देर रात दबोच लिया। होटल व्यवसायी के पास से लगभग 5 लाख की नयी भारतीय मुद्रा बरामद हुई है। अधिकांश नोट दो-दो हजार के हैं। हालांकि उसके दो सहयोगियों को भी एसओजी की टीम हिरासत में लेकर गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है। टीम ने नोटों की गिनती अभी नहीं की है। यह रकम और भी अधिक हो सकती है।
दो देशों की करेंसी बदलने का करते थे खेल
- नेपाल सीमा से सटे रुपईडीहा कस्बे में भारतीय मुद्रा को नेपाली करेंसी में तब्दील करने और नेपाली को भारतीय मुद्रा मेेंं तब्दील करने का काम कई लोग करते हैं।
- कस्बा निवासी विजय कुमार भी करेंसी एक्सचेंज का काम कई दिनों से अवैध तरीके से कर रहा था।
- इसकी भनक लगने पर एसओजी प्रभारी संजय दुबे अपनी टीम के साथ तीन दिन से रुपईडीहा में डेरा डाले हुए थे।
- पुलिसकर्मी सामान्य नागरिक बनकर विजय से नगदी की अदला बदली कर रहे थे।
- बताया जाता है कि गुरुवार को पुराने भारतीय मुद्रा के बदले नई भारतीय मुद्रा बदलने का सौदा हुआ था।
- इसी के तहत विजय को सामान्य नागरिक बने एसओजी टीम के सिपाहियों ने अपने विश्वास में लेकर आर्डर दिया था।
- विजय ने शुक्रवार को इसके लिए बड़े पैमाने पर नई भारतीय मुद्रा का इंतजाम किया था।
- नगदी आने की भनक लगने पर शुक्रवार देर रत एसओजी प्रभारी संजय दूबे ने होटल पर छापेमारी कर विजय के साथ ही उसके दो और सहयोगियों को दबोच लिया।
- बड़े पैमाने पर नई भारतीय मुद्रा को भी बरामद किया है।
- इस मामले में पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा का कहना है कि एसओजी ने छापेमारी की है।
- अभी गिनती नहीं की गई है, फिर भी लगभग 5 लाख रुपये होने का अनुमान है।
- अधिकांश मुद्रा में दो हजार के नए भारतीय नोट हैं।
- हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूंछतांछ की जा रही है।
- नोटों की गिनती करने व पूंछतांछ पूरी होने के बाद मामले का खुलासा कर आरोपियों को सार्वजनिक किया जाएगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#arrested
#Bahraich
#Bahraich police
#Currency
#foreign exchange
#hoteliers
#Nepal
#Notbandi
#Rupidiha smugglers
#smugglers arrested with indian new currency
#SOG
#Special Operations Group
#two thousand note
#गिरफ्तार
#तस्कर
#दो हजार का नोट
#नेपाल
#नोटबंदी
#बहराइच पुलिस
#भारतीय मुद्रा
#विदेशी मुद्रा
#होटल व्यवसायी
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.