उत्तर प्रदेश में खाकी को शर्मसार करने से बाज़ नही आ रहे हैं पुलिस कर्मी. ताज़ा मामला यूपी के झांसी में उरई का है जहाँ मुफ्त भोजन न देने पर वर्दी का रौब दिखाते हुए एक दरोगा ने सिपाहियों के साथ मिल कर होटल संचालक की पिटाई कर दी. यही नही जब होटल संचालक की पत्नी व बेटी उसे बचाने के लिए आगे आये तो इन लोगों ने उनके साथ भी अभद्रता की.बता दें कि दरोगा द्वारा पिटाई किये जाने से होटल संचालक बुरी तरह जख्मी हो गया है.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई ये घटना
- यूपी के झांसी में पुलिस के जुल्म का एक CCTV फुटेज हुआ कैद.
- झांसी के उरई में मुफ्त भोजन न देने पर एक दरोगा और बाकी सिपाहियों ने मिल कर होटल संचालक की पिटाई कर दी.
- दरोगा की पिटाई से होटल संचालक बुरी तरह जख्मी हो गया है.
- जब होटल संचालक की पत्नी व बेटी उसे बचाने के लिए आगे आये तो इन लोगों ने उनके साथ भी अभद्रता की.
- लेकिन दरोगा को शायद इस बात का पता नही चला की ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
- पीड़ित पक्ष ने अपर पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है
- जिसके बाद एएसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ जालौन को जांच के आदेश दिए हैं.
ये है पूरा मामला
- यूपी के झांसी जिले के उरई के कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम नैनापुर निवासी सुबोध मिश्रा पुत्र हरीशंकर मिश्रा का गांव में ही नैनापुर बस स्टैंड पर खाने का होटल है.
- कुठौंद थाने में तैनात एसआई धर्मेंद्र यादव आए दिन सुबोध के होटल पर अपने साथियों के साथ खाना खाने के लिए आता था और रुपए भी नहीं देता थे
- बुधवार देर रात को भी उक्त दरोगा ने अपने तीन हमराही सिपाहियों के साथ सरकारी जीप से सुबोध के होटल पर पहुँच कर खाना खाया.
- लेकिन जब एसआई धर्मेंद्र यादव से होटल कर्मचारियों ने खाने के पैसे मांगे तो वह होटल कर्मचारियों के साथ गालीगलौज करने लगा.
- तभी वहां पर आए होटल मालिक सुबोध मिश्रा के साथ दरोगा ने अपने हमराहियों के साथ मिलकर मारपीट शुरू कर दी.
- चीखपुकार की आवाजें सुनकर होटल के ऊपर कमरे में रहने वाली होटल मालिक की पत्नी व नाबालिग बेटी भी मौके पर पहुंच गईं और वह बीच बचाव करने का प्रयास करने लगीं.
- इस दौरान पुलिसकर्मियों ने महिला व नाबालिग बेटी के साथ भी अभद्रता की और अश्लील गालियां दीं.
- दरोगा द्वारा की गई पिटाई से होटल मालिक सुबोध मिश्रा बुरी तरह जख्मी हो गया.
- इसके बाद उक्त आरोपी पुलिसकर्मी धमकी देते हुए मौके से निकल गए.
- लेकिन ये पूरी घटना होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है.
- जिसके बाद गुरूवार को पीड़ित पक्ष ने एएसपी सुभाष चंद्र शाक्य को शिकायती पत्र देते हुए उनसे न्याय की गुहार की
- साथ ही आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की.
- गौरतलब हो कि होटल संचालक ने ये भी आरोप लगाया कि दरोगा धर्मेंद्र यादव मारपीट के दौरान कह रहा था कि प्रदेश में फिर से सपा की सरकार बनवानी है और तुम अपने होटल पर बीजेपी का प्रचार कर रहे हो.
- इसलिए चुनाव के समय तुम्हारा होटल नहीं चलने दूंगा.
- एएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जालौन सीओ संजय कुमार मिश्रा को पूरे मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं.
- गौर करने वाली बात ये भी है कि एएसपी ने जांच के आदेश तो दे दिए हैं लेकिन पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने के लिए पीड़ित का चिकित्सकीय परीक्षण नहीं कराया गया है.
ये भी पढ़ें :फ़िरोज़ाबाद, टूंडला और शिकोहाबाद में इन दिग्गजों ने भरा नामांकन पत्र!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें