उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के गंगानगर थाने के एक दरोगा पर रुपये मांगने के बदले हवालात में बंद करने का आरोप लगा है। हलाकि इस मामले में थाना प्रभारी मोहम्मद असलम का कहना है कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित को न्याय मिलेगा।
यह है पूरा मामला
- थाना क्षेत्र के मेन डिवाइडर रोड पर आईआईएमटी चौराहे के पास एल ब्लाक के रहने वाले जीतू ठेला लगाकर नान और सब्जी बेचता है।
- उसके पास अर्जुन भी काम करता है।
- अर्जुन के मुताबिक, गंगानगर थाने के दरोगा बिशम्बर दयाल गंगवार ने ठेले पर खाना खाया।
- आरोप है कि जब ठेले वाले ने खाने के 130 रुपये मांगे तो दरोगा ने अपना आपा खोते हुए उससे गाली-गलौच व अवैध रूप से ठेला बेचने की धमकी दी।
- दरोगा 100 रुपये देकर चला गया।
- आरोप है कि कुछ देर बाद दरोगा थाने की जीप लेकर आया और जीतू व अर्जुन को हिरासत में लेकर थाने ले आया।
- जब परिजनों ने कारण पूछा तो दरोगा ने ठेले पर सट्टा खेलने का आरोप लगा दिया। दरोगा ने दोनों का चालान कर दिया।