उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत कुछ वर्दीधारी भले ही पूरे विभाग को अपनी करतूतों से शर्मसार कर रहे हों लेकिन कुछ सिपाही अपने कामों की वजह से क्षेत्र की जनता के ऊपर छाप छोड़ रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण शुक्रवार को राजधानी के ठाकुरगंज थाने पर देखने को मिला। इस थाने में पिछले ढ़ाई साल से तैनात थानाध्यक्ष का ट्रांसफर हो गया तो विदाई समारोह का आयोजन किया गया। तबादले की सूचना मिलते ही क्षेत्र की जनता थाने पहुंची और अपने लोकप्रिय थानेदार के जाने के गम में आंसू बहाने लगी। इस दौरान थाने के सभी दरोगा और सिपाहियों की भी आंखों से गम के आंसू निकलने लगे। नागरिकों ने पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद से उनकी तैनाती लखनऊ में ही करने की मांग की है।
पुलिसवालों के साथ बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे भी रोये
- बता दें कि मूलरूप से जौनपुर जिले के रहने वाले 2001 बैच के दरोगा समर बहादुर यादव 4 जून 2014 को ठाकुरगंज के थाना प्रभारी बनाये गए थे।
- अति संवेदनशील क्षेत्र माने जाने वाले पुराने लखनऊ में उन्होंने संकटमोचन का रोल अदा किया।
- किसी भी छोटी और बड़ी वारदात में वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचते थे।
- क्षेत्र की जनता के बीच उन्होंने अपनी काफी लोकप्रियता बना रखी है।
- उनका तबादला कुछ दिनों पहले ही कानपुर जोन में हो गया था लेकिन मुस्लिम त्यौहारों के चलते उन्हें रोक लिया गया था।
- लगभग ढ़ाई साल के कार्यकाल के बाद 15 दिसंबर 2016 को उनको तबादले के आदेश मिले।
- इसकी सूचना क्षेत्रवासियों को हुई तो वह उदास होने लगे।
- शुक्रवार को थाने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया था।
- इसमें क्षेत्र के नागरिक और सभी चौकी इंचार्ज, सिपाही शामिल हुए।
- विदाई समारोह में जहां लोग समर बहादुर को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दे रहे थे।
- वहीं दुल्हन सी सजी गाड़ी में बैठते ही बुजुर्ग, महिलाओं के साथ बच्चे और पुलिसकर्मी भी रोने लगे।
- इस दौरान लोगों ने अपने लोकप्रिय थानेदार के साथ सेल्फी और फोटो खिंचवाकर यादगार पलों को अपने मोबाईल और कैमरों में कैद किया।
- बता दें कि वर्तमान समय में ठाकुरगंज के थाना प्रभारी राघवन कुमार सिंह हैं।